Darbhanga News: दरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 31 मई को निगम क्षेत्र के 23 केंद्र पर हुई. पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीई) की परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित थी. परीक्षा में आवंटित 7250 के विरुद्ध 5075 परीक्षार्थी उपस्थिति एवं 2175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. परीक्षा सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में ली गयी. सभी परीक्षा कक्षा में घड़ी लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र में सुबह 08 से 10.30 बजे तक छात्रों को प्रवेश दी गई. कुछ अभ्यर्थी के विशेष कारण से विलंब से पहुंचने पर उन्हें 10.45 बजे तक एंट्री दी गई. मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र की जांच के साथ-साथ बायोमेट्रिक पद्धति से परीक्षार्थियों की जांच की गई. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए.
कठिन प्रश्नों को समझने के लिए जूझते रहे अभ्यर्थी
एमएल एकेडमी केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी उमेश कुमार, सूर्य प्रकाश, धीरज सिंह, अशोक मल्होत्रा, मुजाहिद आदि ने बताया कि परीक्षा में कुल 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 05-05 अंकों का था. कुल मिलाकर 450 अंक के प्रश्न थे. गणित, भौतिकी, रसायन एवं सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे गए थे. गणित विषय के बीजगणित, त्रिकोणमिति, कैलकुलस आदि से प्रश्न थे. भौतिकी विषय से यांत्रिकी, प्रकाशिकी, विद्युत और चुंबकत्व आदि से प्रश्न पूछे गए थे. रसायन विज्ञान में अकार्बनिक रसायन विज्ञान, कार्बनिक रसायन विज्ञान आदि से प्रश्न थे. बताया कि कठिन प्रश्नों समझने में समय लगने के कारण जानकारी रखने के बावजूद कई प्रश्न का हल नहीं कर पाये. जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली परीक्षार्थी शबनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, कृष्टि पासवान, सृष्टि सुमन आदि ने बताया कि अधिकांश प्रश्न सिलेबस से पूछे गए थे. पूर्व तैयारी की वजह से अधिकांश प्रश्नों को हल किया हूं. कहा कि अच्छे मार्क्स आने की संभावना है.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
जिला स्कूल, एमएआरएम गर्ल्स हाइस्कूल, एमआरएम कॉलेज, एमएल एकेडमी, एमएसएम मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, मिल्लत कॉलेज, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी स्कूल, सर्वोदय उच्च विद्यालय, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, राज हाइस्कूल, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, बंसी दास मध्य विद्यालय एवं महारानी कल्याणी कॉलेज को केंद्र बनाया गया था.
कहते हैं अधिकारी
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा हुई. किसी भी केंद्र से अनियमितता की सूचना नहीं है.
-नीरज कुमार दास, मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है