Darbhanga News: दरभंगा. स्कूलों में गर्मी छुट्टी शुरू होने के साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक जिले में 20 फीसद शिक्षकों का स्कूल पोस्टिंग कंप्लीट कर लिया गया है. स्कूलों में छुट्टी होने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी निरीक्षण से फ्री हैं. ऐसे में उनके पास स्थानांतरण का विभागीय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय है. वहीं दूसरी और इसकी प्रत्येक दिन विभागीय स्तर पर समीक्षा हो रही है. निदेशालय की इस पर लगातार नजर है. ट्रांसफर पोस्टिंग कि इस प्रक्रिया में जिले के करीब चार हजार शिक्षक शामिल हैं. इसमें क्रॉनिक डिजीज, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, विधवा, परित्यक्ता तथा पति के पदस्थापन के आधार वाले आवेदनों को शामिल किया गया है. शिक्षा विभाग ने 25 फरवरी को बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों को जिला आवंटित किया था. 24 मार्च को पुनः असाध्य रोग, गंभीर रुग्नता, दिव्यांगता, विधवा, परित्यक्ता तथा पति के पदस्थापन के आधार पर 10225 महिला शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया. अगले चरण में 28 मार्च को विशेष परिस्थिति में 2151 पुरुष शिक्षकों का पत्नी के प्रतिस्थापन के आधार पर ऐच्छिक जिला आवंटित किया गया. 16 अप्रैल को दूरी के आधार पर पुराने नियमित महिला शिक्षक एवं सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट महिला शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण हुआ. इसमें 7351 शिक्षिका शामिल थी. मई महीने में 150 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर पदस्थापित बीपीएससी से नियुक्त महिला शिक्षिकाओं का जिला आवंटित किया गया. इन सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटन डीइओ द्वारा किया जा रहा है. निदेशालय स्तर से शिक्षकों की सूची एक-एक कर जिले में प्रदर्शित हो रही है तथा इसका निष्पादन (स्कूल पोस्टिंग) की जा रही है. इसे अत्यंत गोपनीय रखा गया है. केवल शिक्षक का कोटि एवं ऑप्शन प्रदर्शित होता है. इस आधार पर शिक्षकों का जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल पोस्टिंग कर रहे हैं. सभी कोटि के करीब चार हजार शिक्षकों का स्कूल पोस्टिंग यहां होना है. इसमें से जानकारी के मुताबिक 20 फीसद शिक्षकों काे स्कूल आवंटित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

