दरभंगा : लक्ष्मीसागर मोहल्ला में एक बंद घर में सोमवार को आग लग गयी. वार्ड 15 के पार्षद के घर के निकट दूसरी मंजिल स्थित कमरे से उठते धुआं को देख स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गये.
लोगों के अनुसार घर सतीश भगत की है. ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे लोगों ने आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवा दी. कमरे में गैस सिलिंडर होने की वजह से सहमे लोगों ने ताला तोड़कर आग बुझाने के प्रयास करने में जुट गये. कमरा धुआं से भरा था. कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर लोगों ने राहत का सांस ली. प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार टीवी पूरी तरह जल गया.