दरभंगा : डाकघर का खाता खोलो-सबको जोड़ो अभियान के तहत कैंप का पांच फरवरी तक लगाया जायेगा. मुख्य डाकघर से लेकर शाखा डाकघर अंर्तगत शिविर लगायी जायेगी. डाकघर में बचत खाता खोलने के फायदे व बेटियों के भविष्य संवारने के लिये सुकन्या समृद्धि योजना लेने के लिये जनजागरुकता के लिए शनिवार को डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने प्रचार रथ भी रवाना किया.
डाक अधीक्षक श्री प्रसाद, आइपीपीबी शाखा प्रबंधक आनंद शंकर, पूर्वी क्षेत्र सहायक मनोज कुमार आदि ने लालबाग व लहेरियासराय प्रधान डाकघर सहित विभिन्न उप डाकघरों का दौरा कर कैंप में अधिक से अधिक खाता खोलने के लिये प्राेत्साहित किया. साथ ही अन्य स्कीम की जानकारी देकर इससे जोड़ने का निर्देश दिया.