डीएमसीए ऑडिटोरियम में शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर नेहरू स्टेडियम में आज सुबह 9.05 बजे होगा झंडोत्तोलन
डीएमसीए ऑडिटोरियम में शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकी दरभंगा : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उमंग में पूरा जिला डूब गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन की जहां तैयारी की गयी है, वहीं नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह का प्रबंध […]
विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकी
दरभंगा : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उमंग में पूरा जिला डूब गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन की जहां तैयारी की गयी है, वहीं नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह का प्रबंध किया गया है. 26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी मंत्री सह योजना एवं विकास विभाग मंत्री महेश्वर हजारी सुबह 9.05 पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इसके बाद पैरेड की सलामी लेंगे. परेड में बीएमपी, जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिणी के अलावा सीनियर-जूनियर एनसीसी बटालियन, भारत स्काउट एवं गाइड, अग्निशमन दस्ता भी परेड में शामिल होंगे. मौके पर जिला के दर्जन भर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जायेगा. राष्ट्रीय गान आरएनएम गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement