दरभंगा : समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में जिला के दो विधान सभा क्षेत्रों में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, माइक्रो ऑब्जर्वर आदि को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने, मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था करने, पोलिंग पार्टी के साथ वाहनों की संबद्धता के लिए विधानसभा वार सामग्री वितरण केंद्र निर्धारित कर दिया गया है. कुशेश्वरस्थान (अजा) विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए सामग्री का वितरण नंद किशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट, कुशेश्वरस्थान में किया जायेगा.
वहीं हायाघाट विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन हेतु मतदान सामग्रियों का वितरण एलएम उच्च विद्यालय, आनंदपुर, हायाघाट में किया जायेगा. नंद किशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट सामग्री वितरण केंद्र के प्रभारी कुशेश्वरस्थान के बीडीओ को बनाया गया है. उन्हें कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ, सीओ एवं कुशेश्वरस्थान के सीओ सहयोग करेंगे.
वहीं एलएम उच्च विद्यालय, आनन्दपुर, हायाघाट साम्रगी वितरण केंद्र के प्रभारी हायाघाट के बीडीओ को बनाया गया है. उन्हें बहेड़ी के बीडीओ सहयोग करेंगे. दोनों केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने सामग्री वितरण केंद्रों के प्रभारी पदाधिकारी को 18 अक्तूबर तक केन्द्र में पोलिंग पार्टी, वीडियो/कैमरा दल, माइक्रो ऑब्जर्वर दल आदि के बैठने की व्यवस्था, टेंट, जेनेरेटर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पीने का पानी आदि की व्यवस्था कर लेने को कहा है.
सामग्री वितरण केन्द्र पर ही मतदान दल का योगदान लिया जायेगा. साथ ही मतदान दल को वाहनों से आवंटित मतदान केंद्र पर भेजा जायेगा. कुशेश्वरस्थान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिरौल के एसडीओ व हायाघाट विधान सभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता, दरभंगा अधिसूचित हैं. पोलिंग पार्टी के बीच सामग्रियों का वितरण सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देख-रेख में होगा.