दरभंगा : नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को फैजुल्ला खां मुहल्ला स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर कमेटी के अध्यक्ष राजा अंसारी ने दुर्गा पूजा को देखते हुए जल्द से जल्द शहर से गंदा पानी की निकासी की मांग निगम प्रशासन से की है. कहा कि सफाई के नाम पर नगर निगम में लाखों का गबन हो रहा है.
निवासी जलजमाव व गंदगी से त्रस्त हैं. साफ-सफाई की दिशा में निगम प्रशासन की ओर से सार्थक पहल नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलन करेगी. बैठक में जसीम अंसारी, सरफराज नवाज, साजिद हुसैन, फैज गुड्डू, राजीव सहनी, रंजीत पासवान, अकबर खान, वसीम कुरैसी, फिरोज आलम, सद्दाम हुसैन, मुज्जमिल अंजार, वसीम अंसारी, दिलीप राय आदि उपस्थित थे.