24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़-सुखाड़ के स्थायी निदान की मांग को लेकर भाकपा का प्रदर्शन

दरभंगा : बाढ़ सुखाड़ के स्थायी निदान आदि मांग को लेकर भाकपा की ओर से बुधवार को समाहरणालयय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में धरना स्थल पर राम नरेश राय की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें सचिव नारायणजी झा ने […]

दरभंगा : बाढ़ सुखाड़ के स्थायी निदान आदि मांग को लेकर भाकपा की ओर से बुधवार को समाहरणालयय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में धरना स्थल पर राम नरेश राय की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें सचिव नारायणजी झा ने जिला की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर की.

समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष तेज करने पर बल दिया. पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा ने बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान के लिए संघर्ष का आह्वान किया. कमला बलान पश्चिम तटबंध की मरम्मती को लेकर सरकारी विफलता की जांच की मांग की. शत्रुघ्न झा ने फसलों की सुरक्षा, लाभकारी मूल्य तथा 90 प्रतिशत अनुदान राशि दिये जाने की मांग की. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकारों की जन विरोधी नीतियों के बातें कही.

बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने, सभी जर्जर सड़कों-पुलों की अविलंब मरम्मत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, सभी गरीबों को बास की जमीन एवं आवास आदि की मांग की गयी. कार्यक्रम में राजीव कुमार चौधरी, रामनरेश राय, नबी हसन उर्फ कारी, सुधीर कुमार साह, विश्वनाथ मिश्र, राम श्रृगार सिंह, सुधीर राय, रामचंद्र साह, राम उदगार साह, लक्ष्मी कांत यादव, आशुतोष मिश्र, विद्या देवी, अहमद अली तम्मने, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह, सचिव शरद कुमार सिंह आदि ने विचार रखा. मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र डीएम को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें