झंझारपुर : अनुमंडल के सिमरा गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखा पदाधिकारी चितरंजन दास एवं माता ममता रंजन की पुत्री स्वर्णिका शालिनी ने वनस्थली विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने प्रतिभा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की है. विश्वविद्यालय के 36 वां दीक्षांत समारोह में बीएड विभाग की विश्वविद्यालय टॉपर बनी स्वर्णिका शालिनी को समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.
स्वर्णिका के चिकित्सक चाचा. डॉ प्रियरंजन दास ने बताया कि स्वर्णिका बारहवीं की परीक्षा रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा से पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वनस्थली विद्यापीठ चली गई. जहां वर्तमान में इंग्लिश से एमए कर रही है. शिक्षा शास्त्र विभाग की टॉपर बन स्वर्णिका ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे मिथिलांचल का नाम रौशन किया है. स्वर्णिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता के साथ अपने चिकित्सक चाचा डॉ प्रियरंजन एवं अपने कॉलेज के टीचर को देती है.
स्वर्णिका को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में नवनीत कुमार दास, आशीष कुमार दास, संदीप दास, समाजसेवी धीरज झा, गौरी शंकर दास, डॉ प्रियरंजन दास, गोपाल कुमार दास, अशर्फी कामत, भागीरथ दास, दिलीप कुमार झा, शिक्षिका सरिता दास, पं. शिव कुमार मिश्र आदि ने शुभकामनाएं दी है.