कर प्रणाली को अद्यतन करने की जरूरत : अध्यक्ष
Advertisement
आय संग सुविधाएं विकसित करें नगर निकाय
कर प्रणाली को अद्यतन करने की जरूरत : अध्यक्ष षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक दरभंगा : षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने होंगे. नगर निकायों की आय बढ़ने से ही नगर में विकास के कार्य […]
षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की बैठक
दरभंगा : षष्टम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सभी नगर निकायों को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस उपाय करने होंगे. नगर निकायों की आय बढ़ने से ही नगर में विकास के कार्य किये जा सकते हैं. कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी विकसित करनी होगी.
शहरों की बढ़ती आबादी के बोझ तले दबे आम नागरिकों को शादी/ब्याह/धार्मिक अनुष्ठान आदि सम्पन्न करने के लिए विवाह भवन/सामुदायिक भवन की जरुरत होती है. नगर निकायें ऐसी संरचनाओं को विकसित करके नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकता है.
कर प्रणाली को अद्यतन करने की जरूरत है. शहर में पहले की तुलना में बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो रही है. नये व्यवसायिक प्रतिष्ठान में वृद्धि हो रही है. जगह-जगह मोबाइल टावर खड़े किये जा रहे हैं. इन सभी प्रतिष्ठानों पर संशोधित करारोपण करने से नगर निकायों का आय बढ़ेगा. नगर निकायों की आय कम से कम इतना तो हो, कि वह अपने कर्मचारियों के वेतन/भत्ते का भुगतान कर सके. नगर निकायों को उनके परफोर्मेस के आधार पर ही सरकार से राशि प्राप्त होती है. वे समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार को भेजें प्रस्ताव : राज्य वित्त आयोग के सदस्य नवीन कुमार झा ने कहा कि नगर का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसलिए नगर परिसीमन का प्रस्ताव सरकार को दें. नगर निगम क्षेत्र में पुराने दर पर ही टैक्स वसूली हो रही है. सभी कर दरों को संशोधित करने से नगर निकायों के राजस्व में वृद्धि होगी. कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें.
पार्षदों ने निकायों की समस्या को उठाया : बैठक में नगर निगम एवं नगर परिषद बेनीपुर के पार्षदों द्वारा निकायों की मूलभूत समस्या की ओर आयोग का ध्यान आकृष्ट किया गया. नगर निगम के पार्षदों ने नगर में पानी की भीषण कमी, अतिक्रमण के चलते सड़कों के सिकुड़ जाने, नाला के दोषपूर्ण रहने से गंदे पानी की निकास बाधित होने, नगर निकाय में संसाधन एवं मानव बल की घोर कमी आदि की ओर आयोग का ध्यान आकृष्ट किया गया. नगर परिषद्, बेनीपुर के अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र 47 वर्ग किमी में फैला हुआ है.
नगर में आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. नगर की सभी सड़कों के आधे से अधिक भाग को अतिक्रमित कर लिया गया है. नगर क्षेत्र में अवस्थित सैरात उनके नियंत्रण में नहीं है. बैठक में राज्य वित्त आयोग के सचिव विनोद कुमार सहित डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो, महापौर बैजयंती देवी खेड़िया, मुख्य पार्षद, बेनीपुर सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement