13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, दुधमुंहा जख्मी

कुशेश्वरस्थान : दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी एक महिला की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. जानकारी के अनुसार मैवी गांव निवासी लक्ष्मण यादव की 32 वर्षीया पत्नी चुनमुन देवी शुक्रवार की अहले सुबह मायके से ससुराल जा रही थी. […]

कुशेश्वरस्थान : दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी एक महिला की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. जानकारी के अनुसार मैवी गांव निवासी लक्ष्मण यादव की 32 वर्षीया पत्नी चुनमुन देवी शुक्रवार की अहले सुबह मायके से ससुराल जा रही थी. गोड़ा रेलवे फाटक से सड़क छोड़ रेलवे लाइन किनारे से होकर ससुराल जा रही थी.

इसी बीच हरनगर से दरभंगा की ओर ट्रेन आ रही थी. गाड़ी के नजदीक आने के बावजूद वह लाइन से नहीं हटी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रेन को रोका. गोद में दुधमुंहा बच्चा लिए चल रही महिला को हटाकर लाइन के किनारे कर दिया. इसके बाद चालक ट्रेन लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुआ. गाड़ी के कुछ आगे बढ़ते ही महिला ट्रेन पकड़ने के लिए लपकी, जिससे ठोकर लगकर गिर पड़ी.
इसमें महिला और बच्चा दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन जख्मी चुनमुन देवी व बच्चा को लेकर इलाज कराने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. परिजन व स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज भी दरभंगा से चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें