21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आये आधा दर्जन, दो की मौत

बिरौल/गौड़ाबौराम : अनुमंडल क्षेत्र के दो प्रखंड बिरौल तथा गौड़ाबौराम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चपेट में आधा दर्जन लोग आ गये. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर है. इसमें बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव में 45 वर्षीय […]

बिरौल/गौड़ाबौराम : अनुमंडल क्षेत्र के दो प्रखंड बिरौल तथा गौड़ाबौराम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चपेट में आधा दर्जन लोग आ गये. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार जख्मी हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर है. इसमें बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव में 45 वर्षीय कामेश्वर साह तथा गौड़ाबौराम के नदई निवासी 59 वर्षीय मलहू चौपाल की मौत हो गयी.

बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के निकट बगरासी जाने वाले रास्ते में चापाकल गारने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं चार घायल हो गए. मृतक की पहचान नदई दुखा चौपाल के पुत्र 59 वर्षीय मलहू चौपाल के रूप में हुई है. मलहू मजदूरों के साथ बगरासी गांव में निजी स्थल पर चापाकल गाड़ रहे थे. इसी बीच लोहे का पाइप का सिरा असंतुलित होकर हाइ वोल्टेज तार पर जा गिरा. इसमें मृतक का पुत्र दशरथ चौपाल एवं मजदूर श्रवण राम की स्थिति गंभीर है. दोनों का इलाज बिरौल पीएचसी में किया जा रहा था. इसके अलावा श्याम मुखिया एवं गोनर मुखिया को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें