स्वतंत्रता िदवस. नेहरू स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने फहराया तिरंगा
Advertisement
20 लाख से अधिक लोगों ने खाया खाना
स्वतंत्रता िदवस. नेहरू स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने फहराया तिरंगा बाढ़ के दौरान प्रशासन ने लोगों को खिलाया खाना जिले में बनाये गये 133 नहर, 202 पोखर तथा छह चेक डेम : मंत्री कहा, इस साल दो-दो प्राकृतिक आपदाओं का जिलावासियों को करना पड़ा सामना संकट की घड़ी में प्रशासन ने […]
बाढ़ के दौरान प्रशासन ने लोगों को खिलाया खाना
जिले में बनाये गये 133 नहर, 202 पोखर तथा छह चेक डेम : मंत्री
कहा, इस साल दो-दो प्राकृतिक आपदाओं का जिलावासियों को करना पड़ा सामना
संकट की घड़ी में प्रशासन ने हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की
दरभंगा :स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह स्थल नेहरु स्टेडियम में लहेरियासराय में जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने तिरंगा फहराया. इस दौरान जिप अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष ललिता देवी, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े, आइजी पंकज दराद, डीआइजी क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम आदि मौजूद थे.
इससे पूर्व मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. अपने अभिभाषण में मंत्री श्री हजारी ने कहा कि इस वर्ष दरभंगा जिला के लोगों ने बहादुरी के साथ दो-दो प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है. संकट की घड़ी में प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई. गर्मी के महीने में नगर सहित कई अंचलों में भू-गर्भ जलस्तर के अत्यधिक नीचे चले जाने के चलते पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था.
जल संकट वाले क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फौरी तौर पर वैकल्पिक संसाधनों का उपयोग कर पानी की आपूर्ति की गई. नल जल योजना में स्टैंड पोस्ट लगाकर तात्कालिक तौर पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया. 14 जुलाई को बाढ़ आ जाने से जिला के कई अंचल प्रभावित हो गया. जिला प्रशासन द्वारा इसे चुनौती के रुप में लेकर काम किया गया. सामुदायिक रसोई चलाकर लगभग 20 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलायागया है.
23580 परिवादों का किया जा चुका निवारण: मंत्री ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के लागू होने के बाद जिला के सभी चार लोक शिकायत निवारण कार्यालयों में कुल 25197 परिवाद पत्र दायर हुए. इसमें से 23580 परिवादों का निवारण किया जा चुका है. शेष 1617 परिवादों की सुनवाई चल रही है.
लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम-2011 के तहत इस वर्ष कुल पांच लाख छह हजार से अधिक आवेदन जमा हुए. इसमें से चार लाख 91 हजार सात सौ पांच मामलों का निष्पादन किया गया है. अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि से अबतक 59 लाख 27 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 59 लाख 11 हजार आवेदनों का निष्पादन हुआ है.
40,320 परिवारों को शौचालय से आच्छादित करने का लक्ष्य
खुले में शौच को एक सामाजिक चुनौती मानते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कुल लक्ष्य 4,93,170 घरों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया गया है. छूटे हुए 40,320 परिवारों को शौचालय से आच्छादित करने का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement