कमतौल : पिंडारुछ निवासी शोभाकान्त चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार चौधरी का शव बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. देर शाम अश्रुपूरित नेत्रों से परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जाता है कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के 28 नंबर गुमटी पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी थी.
सूचना मिलते ही जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव समझ कर शवगृह में सुरक्षित रख दिया गया था. इधर, बुधवार को परिजन ढूंढ़ते हुए जीआरपी थाना पहुंचे. वहां से उन्हें डीएमसीएच भेजा गया. जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने शव को मृतक के परिजनों को सौंपने की पुष्टि की है.