8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमे पानी से दुर्गंध, सांस लेना दूभर

बागमती के जलस्तर में कमी नहीं, मोहल्लों में कम हो रहा पानी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं, शरणस्थली पर रह रहे हैं बाढ़पीड़ित दरभंगा : बागमती नदी का पानी शुक्रवार को भी स्थिर अवस्था में बने रहने से क्षेत्रवासी बाढ़ के खतरा बरकरार बने रहने के संभावना से डरे-सहमे है. बागमती नदी उफान पर आने […]

बागमती के जलस्तर में कमी नहीं, मोहल्लों में कम हो रहा पानी

स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं, शरणस्थली पर रह रहे हैं बाढ़पीड़ित
दरभंगा : बागमती नदी का पानी शुक्रवार को भी स्थिर अवस्था में बने रहने से क्षेत्रवासी बाढ़ के खतरा बरकरार बने रहने के संभावना से डरे-सहमे है. बागमती नदी उफान पर आने के बाद वार्ड आठ, नौ व 23 के मोहल्ले में घुसे बाढ़ के पानी में लगातर तीसरे दिन भी कमी आयी है. धीरे-धीरे निकल रहे पानी के बावजूद कुछ निचले इलाके में पानी जमा रह जाने से सड़ांध उठ रहा है.
लोगों को आने-जाने के क्रम में दम घुटता महसूस होता है. घरों में घुसे पानी में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो सकी है. इस कारण विस्थापित लोग शरण स्थल पर ही समय गुजारने रहे हैं. वहीं नदी के पानी में भी कुछ इंच और कमी आयी है. इन इलाके के चौड़ व गाछ़ी जलमग्न रहने के कारण पशुपालकों के लिये शहर की ओर चारा का जुगाड़ करने के लिये रुख करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है.
प्रतिदिन बाढ़ से संबंधित खैरियत प्रतिवेदन देने का निर्देश : शहरी क्षेत्र के वार्डों में घुसे बाढ़ के पानी को लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सभी सफाई अधिदर्शक व कर संग्रहकर्त्ताओं को प्रतिदिन बाढ़ से संबंधित खैरियत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह सफाई अधिदर्शक, जोन प्रभारी व कर-संग्रहकर्ता राजस्व प्रभारी के माध्यम से संबंधित जेइ को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. कहा है कि जुलाई माह समाप्त होने वाला है. नदी का जलस्तर में अगस्त माह तक कमी व वृद्धि का क्रम जारी रह सकता है. इसके मद्देनजर प्रतिदिन प्रतिवेदन दें.
प्रतिदिन वार्डवार प्रतिवेदन संधारित कर आवश्यकत कार्रवाई की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त सहायक राजा मल्लिक, राजकुमार व कार्यपालक सहायक ज्वाला शंकर को दी गयी है. वार्ड एक से 24 तक सभी कार्यो के लिये प्रभारी नागमणि सिंह तथा वार्ड 25 से 48 के लिये एइ सउद आलम रहेंगे. इस कार्य के वरीय प्रभारी उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा को दायित्व दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें