दरभंगा : दरभंगा से हवाई सेवा कब से शुरू होगी, इसकी तिथि तो नहीं बतायेंगे, परंतु इतना तय है कि हवाई सेवा आज नहीं तो कल निश्चित रूप से शुरू हो जाएगी. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से यह बात कही. श्री झा ने कहा कि तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो संकल्प लिया है, वह निश्चित रूप से पूरा होगा. हवाई सेवा शुरू होने की तिथि बार-बार बदलने के सवाल पर कहा कि संवेदक एवं संबंधित विभाग इसके लिए पूरी तरह से दोषी है.
संवेदक व संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण तय तिथि के बावजूद समय में परिवर्तन हो रहा है. कहा कि रनवे के काम में डिले हुआ है. इसकी वजह लापरवाह संवेदक तथा संबंधित विभाग के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता भी है. 15 जून से 15 अक्तूबर तक जल संसाधन विभाग अधिनियम के तहत मिट्टी कटाई पर रोक होने के कारण रनवे एवं टर्मिनल निर्माण में थोड़ा और विलंब हो सकता है.
जल संसाधन मंत्री श्री झा ने कहा कि कुशेश्वरस्थान, हनुमाननगर, गौड़ा बौराम, बिरौल के तटबंधों पर छह महीना तक बाढ़ के पानी का दबाव रहता है. इससे यहां के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इसके स्थायी निदान के लिए निर्देश दिया गया है. झंझारपुर एनएच के समिया ढाला से रसियारी तक 32 किलोमीटर दूरी में पानी के दबाव को रोकने के लिए तटबंध पर सड़क निर्माण कराया जायेगा. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शहरी तटबंध की दयनीय स्थिति के सवाल पर कहा कि इस तटबंध पर नजर बनी हुई है. कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में निर्देश जारी किया जा चुका है.