दरभंगा : केबुल लगाने व सर्विस कनेक्शन जोड़ने संबंधित कार्य के लिये मंगलवार को पांच फीडर शटडाउन पर रहेगा. दोनार उपकेंद्र लक्ष्मीसागर फीडर के गंगबाड़ा रुट के चुनाभट्टी मुहल्ला में केबुल लगाने को लेकर दुर्गा मंदिर स्थित ट्रांसफार्मर का सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. डीएमसीएच पीएसएस फीडर […]
दरभंगा : केबुल लगाने व सर्विस कनेक्शन जोड़ने संबंधित कार्य के लिये मंगलवार को पांच फीडर शटडाउन पर रहेगा. दोनार उपकेंद्र लक्ष्मीसागर फीडर के गंगबाड़ा रुट के चुनाभट्टी मुहल्ला में केबुल लगाने को लेकर दुर्गा मंदिर स्थित ट्रांसफार्मर का सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डीएमसीएच पीएसएस फीडर संख्या छह के महाराजगंज में केबुल कार्य के लिये आकोपुर व चकजोहरा ट्रांसफार्मर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. पंडासराय उपकेंद्र जनरल फीडर के कब्रिस्तार स्थित ट्रांसफार्मर से केबुल कार्य के लिये सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
लालबाग स्थित एरिया बोर्ड पीएसएस टावर फीडर के विवि थाना रुट में केबुल लगाया जायेगा. इसे लेकर आयकर चौक स्थित ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. बेला उपकेंद्र कटहलबाड़ी फीडर के भंडार चौक, टाटा मोटर व छट्ठी पोखर स्थित ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से दो बजे तक बाधित रख केबुल लगाने का काम किया जायेगा.
इसी फीडर के छठ्ठी पोखर स्थित ट्रांसफार्मर का लाइन सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक बंद रख केबुल लगाया जायेगा. यह जानकारी इइइ नवीन मंडल ने दी है.
हालाकि संबंधित रुट की लाइन अवरुद्ध रख परियोजना संबंधित कार्य करने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है, लेकिन रेगुलर घंटो आपूर्ति बंद रहने के कारण उन मुहल्लों के उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित उपकरण बंद रहने से कई समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में इइइ श्री मंडल ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिजली अकारण बाधित न हो इसके लिये परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यो का फीडबैक लिया जायेगा.