21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तरफ पेयजल के लिए हाहाकार दूसरी ओर बेकार बहता रहता पानी

विभाग के निर्देशों व लोगों की जरूरतों की अनदेखी कर रहा पीएचइडी लीकेज व बिना नल के जल प्रवाह से आमलोगों को आवागमन में भी हो रही समस्या दरभंगा : शहरी क्षेत्र में एक तरफ पेयजल के लिए हाहाकार मचा है, तो दूसरी ओर पीएचइडी द्वारा जलापूर्ति के लिये बिछाये गये भूमिगत पाइप लीकेज व […]

विभाग के निर्देशों व लोगों की जरूरतों की अनदेखी कर रहा पीएचइडी

लीकेज व बिना नल के जल प्रवाह से आमलोगों को आवागमन में भी हो रही समस्या

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में एक तरफ पेयजल के लिए हाहाकार मचा है, तो दूसरी ओर पीएचइडी द्वारा जलापूर्ति के लिये बिछाये गये भूमिगत पाइप लीकेज व टोटी विहीन स्टैंड पोस्टों से निकलने वाले पानी अनवरत बहते रहते हैं. पाइप में लीकेज हो या फिर नल विहीन स्टैंड पोस्ट, पानी की बर्बादी रोकने के प्रति दिये गये विभाग के निर्देश व लोगों की जरूरत की पीएचइडी अनदेखी कर रहा है.

स्थानीय स्तर से लेकर विभाग तक को ऑल इज वेल दिखाने का प्रयास करता नजर आ रहा है. हालांकि धरातल की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. यहां तक कि पाइप लीकेज व टोटी विहीन स्टैंड पोस्ट के कारण सड़क पर पानी लगने से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है.

स्टैंड पोस्ट में पुश बटन लगाने का है निर्देश : स्टैंड पोस्टों पर लगाये गये नलों में से अधिकांश में से उपर व नीचे से पानी का बहाव होते रहने तथा कई नल विहीन रहने से हो रही पानी की बर्बादी रोकने के लिये विभाग ने बीते 22 मई को पुश बटन लगाने को कहा था. इस आलोक में इक्का-दुक्का स्टैंड पोस्ट पर पुश बटन नल जरूर लगा दिये गये हैं, लेकिन अधिकांश या तो टोटी विहीन हैं या फिर नल लगे होने के बावजूद उपर या नीचे से पानी का बहाव होता रहता है.

पाइप लीकेज बड़ी समस्या : पीएचइडी द्वारा जलापूर्ति के लिये बिछाये गये पाइप में लीकेज की समस्या जलसंकट से जूझ रहे लोगों के लिए जले पर नमक

छिड़कने सरीखा है. लोग पेयजल के लिये परेशान हैं, वहीं लीकेज से हो रहे पानी के बहाव के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन जगहों पर नाला किनारे पाइप बिछाये गये हैं, वहां हो रहे लीकेज से पानी का प्रवाह नाला से होकर निकल रहा है. जहां ऐसी व्यवस्था नहीं है, उन स्थानों पर राहगीर को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

लीकेज व टोटी विहीन नल से पानी की बर्बादी : भगत सिंह चौक से टावर जाने वाले रास्ते ब्रह्मस्थान मंदिर से पहले, शास्त्री चौक से पूरब संग्रहालय के उत्तर वाली सड़क, छपकी से धर्मपुर जाने वाली रोड स्टैंड पोस्ट से पहले नाला किनारे, पशुपालन परिसर, लहेरियासराय टावर, आइजी कार्यालय के निकट, कादिराबाद सब्जी मंडी, मिल्लत कॉलेज से पहले, केएम टैंक फुलवारी के निकट, चूनाभट्टी दुर्गा मंदिर से पहले सहित ऐसे कई स्थान प्रमुख हैं, जहां लोग लीकेज से परेशान हैं. स्टैंड पोस्ट का भी बुरा हाल है. रहमगंज स्थित स्टैंड पोस्ट से कीचड़ युक्त पानी निकलता रहता है. वार्डों में लगे अधिकांश स्टैंड पोस्ट टोटी विहीन रहने से रोजना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें