कुशेश्वरस्थान : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधान पार्षद मदन मोहन झा गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच बाबा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे प्रदेश प्रतिनिधि शंकर झा व स्थानीय कार्यकर्ताओं के संग मधुबन गांव पहुंच पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण राय के निधन पर शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.
दु:ख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही. वहीं हिरणी गांव पहुंचकर जिला कांग्रेस महासचिव मधुकांत झा मिंटू की माता के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया. इसके बाद ग्यासपुर स्थित शंकरा मॉर्डन स्कूल पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. लोकसभा चुनाव में मिली हार से सीख लेकर सभी पार्टी संगठन की मजबूती पर तन-मन-धन से जुट जायें. कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से ही जुट जाने की अपील की.
सेवानिवृत शिक्षक शोभाकांत मिश्र ने प्रदेश अध्यक्ष श्री झा को पाग-चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुखिया, पूर्व मुखिया बादल सिंह, मुखिया संजय सुन्दरम, विकास कुमार, बिरौल प्रखंड अध्यक्ष दिलीप आचार्य, मनोज कुमार झा, लुलन मिश्र सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.