पेयजल व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं
Advertisement
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 45 की जगह मिल रहीं तीन दवाएं
पेयजल व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं दरभंगा : राज परिसर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर है. यहां मरीजों को चिकित्सकीय अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. महीनों से मरीजों को दवा नहीं मिल रही है. मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है. दवा के नाम पर केवल दो-तीन दवा ही उपलब्ध […]
दरभंगा : राज परिसर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर है. यहां मरीजों को चिकित्सकीय अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. महीनों से मरीजों को दवा नहीं मिल रही है. मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है. दवा के नाम पर केवल दो-तीन दवा ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा केंद्र में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. पेयजल व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. इस सुविधा के लिए मरीज से लेकर कर्मियों को बाहर जाना पड़ता है.
महिलाओं के प्रसव के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है. प्रसव कक्ष में ताला लटका हुआ है. जिला स्वास्थ्य समिति की अनदेखी के कारण केंद्र की स्थिति दिनानुदिन बदतर होती जा रही है. दवा की कमी विगत छह महीने से है. मरीज अस्पताल से दूर होते जा रहे हैं. स्टेट हैल्थ सोसाइटी के निर्देश से स्वास्थ्य केंद्रों में 45 दवा की उपलब्ध्ता होनी चाहिये. जबकि केंद्र में केवल तीन से चार दवा मौजूद है. सीप्रो (एंटिबायोटिक), आयरन की गोली, दर्द की दवा डाइक्लोफेनिक ही मिल रही है. दवा नहीं मिलने के कारण मरीज यहां नहीं आना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement