दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को होने वाली चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जुट गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी बाबू राम लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. हेलीपैड स्थल से चुनावी सभा तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जा रही है. मैदान की मापी कराई गई है.
संभावित भीड़ के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्था पर लगातार विचार किया जा रहा है. सभा में दरभंगा समेत मधुबनी, समस्तीपुर व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर तैयारी हो रही है. सदर, मनीगाछी, केवटी, सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड की ओर से आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कादिराबाद में करने पर विचार किया जा रहा है. वहां से सभी लोग पैदल चुनावी सभा में पहुंचेंगे.
वहीं दक्षिण दिशा की ओर आने वाले लोगों के लिए हसन चौक व आयकर चौक स्थित स्टैंड व डीएमसीएच मैदान आदि में पार्किंग की व्यवस्था पर बात हो रही है. आयोजन स्थल को तीन दिन पहले ही सील कर दिया जाएगा. आम लोग मैदान में नहीं जा सकेंगे. इस पर ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान को पैनी नजर रखने का निर्देशदिया गया है. तीन दिनों तक प्रतिदिन डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता मैदान का जायजा लेगा. साथ ही 15 जवानों को मैदान में लगातार ड्यूटी पर लगाया जाएगा.