कारोबारियों से वसूला गया 12 हजार रुपये का दंड
Advertisement
70 किलो पॉलीथिन कैरी बैग जब्त
कारोबारियों से वसूला गया 12 हजार रुपये का दंड कार्रवाई नहीं होने से धड़ल्ले से उपयोग कर रहे दुकानदार दरभंगा : कैरी बैग पर प्रतिबंध के तीन माह बाद पहली बार निगम प्रशासन ने लहेरियासराय क्षेत्र में बुधवार को कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी मात्रा में पॉलीथीन कैरी बैग की जब्ती कार्रवाई की गयी. पकड़े […]
कार्रवाई नहीं होने से धड़ल्ले से उपयोग कर रहे दुकानदार
दरभंगा : कैरी बैग पर प्रतिबंध के तीन माह बाद पहली बार निगम प्रशासन ने लहेरियासराय क्षेत्र में बुधवार को कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी मात्रा में पॉलीथीन कैरी बैग की जब्ती कार्रवाई की गयी. पकड़े गये कारोबारियों से जुर्माने भी वसूले गये. 23 दिसंबर से प्रतिबंध लगने के बाद निगम के धावादलों ने पहली बार नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र नाथ के नेतृत्व में लहेरियासराय गुदरी बाजार व अन्य रूटों में रेडिमेड कपड़े की दुकानों में धावा बोला.
बता दे कि अबतक निगम की ओर से दरभंगा गुदरी क्षेत्र में दो बार धावा बोल कर कार्रवाई की गयी थी. धावा दल ने इन इलाकों में की कार्रवाई प्रतिबंधित कैरी बैग जब्ती व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई लहेरियासराय गुदरी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद रुट से लोहिया चौक तक की गयी. इस दौरान खुदरा व थौक दुकानदारों के यहां निगमकर्मियों ने पॉलिथीन कैरी बैग को खंगाला.
कचरा उठाने वाले ट्राइ साइकिल की मदद से जब्त कैरी बैग को टीपर तक पहुंचा कर निगम कार्यालय में जमा किया गया. करीब 70 किलो बैग जब्ती के साथ 12 दुकानदारों से कुल 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. थानमल पालीराम चौक स्थित एक कपड़े की दुकान से करीब 30 किलो कैरी-बैग जब्त करने के साथ ही दुकानदार से 1500 रुपये का दंड भी वसूला गया. धावादल टीम ने दुकानदारों को पुन: उपयोग करते पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
कार्रवाई में सुस्ती से नहीं रुक रहा पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग : पॉलीथिन कैरी बैग प्रतिबंध कानून लागू होने के प्रथम दिन निगम प्रशासन द्वारा जब्ती की कार्रवाई का असर भी देखने को मिल रहा था. जब्ती कार्रवाई के बाद करीब दो माह तक कचरा डपिंग प्वाइंट पर पॉलीथिन नहीं के बराबर देखने को मिल रहा था. इस दौरान गठित धावादल द्वारा दुकानदारों तक नहीं पहुंचने के कारण कचरा के ढ़ेर में कैरी बैगों की संख्या में बढ़ोतरी होती देख कार्रवाई का निर्णय लिया गया. 23 मार्च को दरभंगा गुदरी में जब्ती व जुर्माना वसूला गया था.
कार्रवाई में ये थे मौजूद : कार्रवाई में उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, एइ सउद आलम, जेई संजय शरण सिंह, जेई जितेन्द्र कुमार, स्वास्थय प्रभारी महेश्वर लाल दास, सहायक रविरंजन यादव, अमीन नंदन मिश्र, मो आबिद, जोन प्रभारी रामबाबू राय, राजाराम, वार्ड जमादार विनोद राम व रवि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement