आरोपित सपरिवार घर से हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
चार बच्चे के पिता ने नाबालिग के साथ किया
आरोपित सपरिवार घर से हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बनौली में निजी विद्यालय का संचालन भी करता है आरोपित सदर : चार बच्चे के पिता सह निजी स्कूल संचालक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता नबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को […]
बनौली में निजी विद्यालय का संचालन भी करता है आरोपित
सदर : चार बच्चे के पिता सह निजी स्कूल संचालक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता नबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को महिला थाना में आवेदन दिया है. इसमें नाबालिक बच्ची ने आरोप लगाया है कि सदर थाना क्षेत्र मब्बी ओपी अंतर्गत शीशो पश्चिमी निवासी स्व. सीताराम महतो के पुत्र लालबाबू परमहंस उसके साथ रविवार की देर शाम बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था.
नाबालिक के चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग पहुंचे, तो दुष्कर्मी वहां से भाग खड़ा हुआ. वहीं नाबालिक को घरवालों के पास पहुंचा दिया गया. बेहोशी की हालत में पुत्री को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी पुत्री के साथ पिस्तौल के बल पर पहले भी आरोपित दुष्कर्म कर चुका है.
महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक पूर्व में पंचायत स्तरीय चुनाव भी चुनाव लड़ चुका है. आरोपित लालबाबू परमहंस बनौली गांव में एक निजी विद्यालय का संचालक है.
इस घटना के बाद से आरोपित पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. वहीं इसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा गरम है. इस चर्चा में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दुष्कर्म के समय कुछ युवाओं ने देख लिया. इसके बाद मामला सामने आया. घटना की सूचना मिलते ही मब्बी ओपी अध्यक्ष कुमार गौतम ने पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवानों को भेजा. पुलिस ने पीड़िता के साथ उसके माता-पिता से भी पूछताछ की. माहौल बिगड़ने के बाद ओपी अध्यक्ष खुद भी पहुंचे. पुलिस पीड़िता के साथ उसके माता-पिता को साथ लेकर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement