Advertisement
अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की गयी जान
एनएच 57 के रानीपुर चौक पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अझात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक नगर के वार्ड संख्या तीन बेलादुल्ला निवासी 65 वर्षीय भागवत चौधरी बताये गये हैं. वे साइकिल से खाली रसोई गैस सिलिंडर लेकर दिल्ली मोड़ पर […]
एनएच 57 के रानीपुर चौक पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अझात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक नगर के वार्ड संख्या तीन बेलादुल्ला निवासी 65 वर्षीय भागवत चौधरी बताये गये हैं.
वे साइकिल से खाली रसोई गैस सिलिंडर लेकर दिल्ली मोड़ पर गैस भराने गये थे. वहां से सिलिंडर लेकर घर लौट रहे थे कि इसी क्रम में फोरलेन पर रानीपुर चौक के निकट सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौत से गुस्साए लोगों ने लाश को बीच सड़क पर रखकर सड़क के दोनों लेन को जाम कर दिया. यातायात बाधित रहने से दोनों ओर बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की कतारें लग गयी.
इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे. वहीं मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार भी पहुंचे. बीडीओ रवि सिन्हा को भी पहुंचना पड़ा. उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना से मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया. इसके बाद मामला शांत हो सका.
वहीं रानीपुर के मुखिया राजकुमार दास ने पहल कर लोगों को शांत करा यातायात बहाल कराया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिये ले गयी. दोपहर बाद लाश का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement