14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में सल्फास खिला कर युवक की हत्या

दरभंगा : मोरो थाना कोलहंटा पटोरी गांव निवासी पंकज कुमार के 25 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ सुमन की मौत डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. मृतक के पिता ने युवक के ससुराल वालों पर पुत्र को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बेंता ओपी पुलिस को दिये बयान में पिता […]

दरभंगा : मोरो थाना कोलहंटा पटोरी गांव निवासी पंकज कुमार के 25 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ सुमन की मौत डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. मृतक के पिता ने युवक के ससुराल वालों पर पुत्र को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बेंता ओपी पुलिस को दिये बयान में पिता ने कहा है कि पुत्र कृष्णा की शादी 2016 में मोरो थाना के गोदाइपट्टी गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी की पुत्री नेहा कुमारी उर्फ अराधना कुमारी से हुई थी.

शादी के बाद एक महीना तक पुत्रवधु ससुराल में रही. बाद में वह नैहर चली गयी. वहां पुतोहु को एक लड़का हुआ. बावजूद वह ससुराल नहीं आयी. इसी बीच सुमन नौकरी के सिलसिले में दिल्ली चला गया. अपनी कमाई वह पत्नी को देता था. इसी बीच वह पटना चला आया. एक सप्ताह पहले कृष्णा घर आया था. 11 मार्च को वह अपने ससुराल गया.

अगले दिन 12 मार्च मंगलवार को ससुराल से फोन किया. बताया कि उसको ससुर अनिल कुमार चौधरी, सास गीता देवी, साली भावना कुमारी, साला कुमार आयुष व पत्नी ने घर में बंद कर दिया है. उसकी हत्या की कोशिश की जा रही है. उसके बाद मोबाइल का कनेक्शन कट गया. उसी शाम में उसका दुबारा फोन आया कि उनलोगों ने जर्बदस्ती उसे जहर खिला दिया है. सुनते ही ग्रामीणों के साथ बाइक से उसके ससुराल पहंचा. देखा कि पुत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह बेहोशी की हालत में था. आनन-फानन में उसे डीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें