बेनीपुर : अनुमंडल अस्पताल के ए ग्रेड नर्स प्रमिला देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इसे लेकर पीड़िता ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा कि उनके बचत खाते से गत 28 फरवरी को 20 हजार एवं तीन से पांच मार्च के बीच एक लाख की निकासी की गयी है.
उन्होंने एसबीआइ शाखा प्रबंधक पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने का सहित अन्य आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को पैसा निकासी हो जाने के बाद शिकायत शाखा प्रबंधक से की गयी तो उन्होंने कहा कि कहीं फंस गया होगा.
48 घंटे के अंदर पैसा वापस आ जायेगा. इसी बीच पुनः दो दिनों के अंदर अपराधी ने एक लाख की निकासी कर ली. हमारी शिकायत को प्रबंधक गंभीरता से लेते तो एक लाख रुपया बच सकता था.
इस संबंध में पूछने पर शाखा प्रबंधक ने किसी तरह की शिकायत मिलने से इनकार करते हुए कहा कि आरोप तो कोई किसी पर लगा सकता है. अनुसंधान में सब क्लियर हो जायेगा.