Advertisement
मंत्री ने 63 योजनाओं की रखी आधारशिला
दरभंगा : नगर भवन की छत को तोड़ कर नया छत बनाया जायेगा. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा को निर्देशित किया है. मंत्री ने इसके लिए प्राक्लन बनाकर भेजने को कहा है. मंत्री श्री शर्मा ने बुधवार को यहां 63 योजनाओं की आधारशिला रखी […]
दरभंगा : नगर भवन की छत को तोड़ कर नया छत बनाया जायेगा. इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा को निर्देशित किया है. मंत्री ने इसके लिए प्राक्लन बनाकर भेजने को कहा है. मंत्री श्री शर्मा ने बुधवार को यहां 63 योजनाओं की आधारशिला रखी व 34 योजनाओं का उद्घाटन किया. बहुप्रतिक्षित दोनार चौक से टिनही पुल तक नाला निर्माण योजना का भी शिलान्यास किया गया.
इस मौके पर निगम निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में उन्होंने नगर भवन के बावत निर्देश दिया. मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तभी बिहार व देश समृद्ध होगा. इसके लिये कचरा प्रबंधन के जरिये जैविक खाद व प्लांट शोधित पानी नहर के जरिये खेतों तक पहुंचाने की ओर काम करने की जरुरत है. कहा कि फंड की कमी नहीं है. अभियंता गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर ध्यान दें.
आचार संहिता अवधि में योजना पूर्ण करना अधिकारियों का उत्तरदायित्व है, यह उन्हें समझना होगा. कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिग जोन निर्माण को लेकर चर्चा हुई है. जहां भी सरकारी जमीन हो उसे हस्तांतरित कर इस दिशा में कार्रवाई की जाय. निगम की अतिक्रमित भूमि को खाली कराने में विधायक संजय सरावगी व मेयर बैजयंती देवी खेड़िया से पहल करने को कहा.
मंत्री के समक्ष रखी गयी मांगें
मेयर श्रीमती खेड़िया ने महाराजी पुल निर्माण के लिये अतिशीघ्र राशि देने, रेलवे भूमि पर प्रस्तावित नाला निर्माण कार्य जल्द शुरु करने व अतिक्रमणमुक्त अभियान के लिए निगम को पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग रखी. डिप्टी मेयर बदरुजमां खां ने आरटीपीएस काउंटर खोलने की बात कही. विधायक ने स्वीकृति सात आरओबी के शीघ्र शिलान्यास की मांग मंत्री से की.
कार्यक्रम में विधान पार्षद अर्जुन सहनी, नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र, उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा, अमोल मिश्र, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, एइ सउद आलम, जेइ अनिल कुमार चौधरी, उदयनाथ झा, संजय शरण सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रजापति मिश्र, सुमन सहाय, सुभाष सिंह, संतोष सिंह, जर्नादन चौधरी, राकेश कुमार, रवि कुमार, शिवशंकर सिन्हा के अलावा पार्षद अजय जालान, सोहन यादव, रीता देवी, मधुवाला सिन्हा, उपेन्द्र कुमार, शशिचन्द्र पटेल आदि मौजूद थे.
मंत्री को राजद कार्यकर्ताओं के विरोध का करना पड़ा सामना
दरभंगा : दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम के क्रम में मंत्री को राजद कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. दोनार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में राजद उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव समर्थकों के साथ पहुंचे तथा योजना को जान बूझकर लटकाने का आरोप लगाया.
कहा कि योजना का शिलान्यास पूर्व में हो चुका है. तत्कालीन मंत्री सम्राट चौधरी से शिलान्यास कराया गया था. नाला निर्माण कार्य में देरी व जलजमाव की समस्या को देखते हुये बीते वर्ष नाला निर्माण सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का गठन कर आंदोलन किया गया. महागंठबंधन सरकार द्वारा स्वीकृति के बाद निविदा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement