दरभंगा : सोनकी ओपी के देकुली चौक के निकट बुधवार को दरभंगा केसरी बस की ठोकर से बहेड़ी बुजुर्ग गांव निवासी राम बहादुर मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. तेज गति से कुशेश्वरस्थान से दरभंगा आ रही बस ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को बस ने रौंद दिया. बाइक सवार खाजासराय मोहल्ला निवासी जितेंद्र ठाकुर व समस्तीपुर के बलभद्रपुर गांव निवासी राजा ठाकुर घायल हो गये.
सीएसपी संचालक से 1.50 लाख लूटे : बक्सर. लक्ष्मीपुर में पीएनबी के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. लक्ष्मीपुर गांव के विमलेश कुमार अपने घर में पीएनबी बैंक का सीएसपी चलाते हैं.
बुधवार की सुबह दो बाइकों पर चार लोग आये ओर कमरे में घुस गये. अपराधियों ने देखा कि विमलेश को छोड़कर बैंक में कोई नहीं है. इसके बाद अपराधियों ने हथियार निकाला और विमलेश को दिखाकर धक्का मार दिया, जिसमें विमलेश जमीन पर गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने लॉकर खोला और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.