दरभंगा : भ्रमणशील दस्ते के इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद पर सदर थाने के एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया है. सदर थाना क्षेत्र के रामसल्ला गांव निवासी वीरेंद्र पासवान ने डीआइजी विनोद कुमार को रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
डीआईजी को लिखे पत्र में वीरेंद्र पासवान का कहना है कि इंस्पेक्टर शिव मुनी प्रसाद उसकी पत्नी को प्रत्येक रात सरकारी गाड़ी से उठा ले जाते हैं और सुबह में अपनी गाड़ी से घर पर छोड़ जाते हैं. आवेदक का कहना है कि इससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा का हनन हो रहा है. इससे बच्चों के शादी-विवाह में भी आगे चल कर समस्या होगी. साथ ही पासवान का कहना है कि जब इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी की. इंस्पेक्टर ने भी गोली मार देने की धमकी दी. आवेदन पर पासवान सहित करीब चार दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर हैं. डीआइजी विनोद कुमार ने एसएसपी गरिमा मलिक से मामले की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है.

