27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी वर्ग का शिक्षक हूं नहीं मिल रहा किराये पर मकान

एचएम ने कहा, हमेशा देर से स्कूल आते राजकुमार नामांकित 1265 छात्र-छात्राओं में मिले 161 बहादुरपुर : सर, मैं एससी-एसटी से हूं. शहर में मकान किराया पर नहीं मिल रहा है. इसके कारण समस्तीपुर से प्रत्येक दिन ट्रेन पकड़ कर स्कूल आना पड़ता है. यह बात लहेरियासराय स्थित एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय के शिक्षक राजकुमार […]

एचएम ने कहा, हमेशा देर से स्कूल आते राजकुमार

नामांकित 1265 छात्र-छात्राओं में मिले 161
बहादुरपुर : सर, मैं एससी-एसटी से हूं. शहर में मकान किराया पर नहीं मिल रहा है. इसके कारण समस्तीपुर से प्रत्येक दिन ट्रेन पकड़ कर स्कूल आना पड़ता है. यह बात लहेरियासराय स्थित एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय के शिक्षक राजकुमार पासवान ने तब कही जब देर से स्कूल आने पर अधिकारी ने कारण पूछा. राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा था. मध्याह्न भोजन के डीपीओ डॉ सुनील कुमार विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे. शिक्षक श्री पासवान द्वारा देर से आने का यह कारण सुनकर पदाधिकारी अचंभित रह गये. शिक्षक राजकुमार पासवान एक घंटा लेट से विद्यालय पहुंचे थे. प्रधानाध्यापक मो. मकसूद आलम ने जांच पदाधिकारी को बताया कि राजकुमार पासवान समय से कभी विद्यालय नहीं पहुंचते हैं.
डॉ कुमार ने अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों की हाजिरी काट दी. प्रधानाध्यापक को कई दिशा-निर्देश दिये. जांच पदाधिकारी सुबह नौ बजे विद्यालय पहुंच चुके थे. साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं होने की बात जांच में सामने आयी. बच्चे ड्रेस में पाये गये. कंप्यूटर होने के बावजूद शिक्षक के अभाव में वह बंद पाया गया. एक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में कुल 1265 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. इसमें 161 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये.
नेहरा उच्च विद्यालय में छात्रों को प्रार्थना याद नहीं: मनीगाछी. प्लस टू उच्च विद्यालय नेहरा में सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी शिक्षक उपस्थित हो गये थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. साबिर हुसैन जिला मुख्यालय में होने वाली मीटिंग में भाग लेने गये थे. प्रभार में वरीय शिक्षक खलीकुज जमा खान थे. लगभग 9.45 बजे सभी शिक्षक एवं छात्र प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए, लेकिन किसी छात्र को प्रार्थना नहीं आती थी. संगीत शिक्षिका ललिता कुमारी आगे-आगे प्रार्थना बोली, जिसका अनुसरण छात्रों ने किया. प्रार्थना के समय दसवीं के छात्र अमानुल्लाह बेहोश होकर गिर गये, जिसे शिक्षकों द्वारा उठाकर हवा में बैठाया गया. नौवें वर्ग में कुल 452 छात्र, वर्ग 10 में 508, 11वीं में 75 एवं 12वीं में 50 छात्र नामांकित हैं. स्कूल में आज नौंवी में 77, 10वीं में 67 तथा 12वीं में आठ छात्र उपस्थित थे. कुल 22 शिक्षकों में दो शिक्षक राकेश कुमार एवं मो. रजाउद्दीन अवकाश पर थे.
एचएम से डीइओ ने पूछा, कैसे चलाते हैं स्कूल?: लगभग 11.15 बजे डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे. स्कूल में कुव्यवस्था देख बिफर पड़े. उन्होंने प्रधानाध्यापक साबिर हुसैन से फोन पर बात कर पूछा कि आप कैसे स्कूल चलाते हैं. स्कूल पूरी तरह से कचरा से भरा हुआ है. किसी भी क्लास रुम में ब्लैक बोर्ड नहीं है. बिना ब्लैक बोर्ड का कैसे स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं. बच्चों की उपस्थिति देखकर भी वे भौंचक्क रह गये. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति दर्शाता है कि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती है.या है, जबकि स्कूल में राशि मौजूद है.
एक सप्ताह में खर्च नहीं की गयी राशि तो एचएम पर होगा मुकदमा: डीइओ ने बताया कि यह पूरी तरह से योजना के प्रति उदासीनता तथा लापरवाही है. उन्होंने प्रधानाध्यापक से बिंदुवार स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं की राशि खर्च नहीं की गई तो इसके लिए जिम्मेवार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की गुणवत्ता की जांच की गयी. बताया कि रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी.
प्रयोगशाला व पुस्तकालय मद की राशि खर्च नहीं करने पर भड़के डीपीओ
कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी : डीपीओ स्थापना रामाश्रय प्रसाद मंगलवार की सुबह 10.40 बजे नंदकिशोर उवि सतीघाट पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया. रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपने की बात कही. सबसे पहले जांच अधिकारी कार्यालय कक्ष गए. एचएम ओवैस अली से शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति पंजी मांगी. 14 शिक्षक में तीन शिक्षक सीएल पर तथा 11 शिक्षक उपस्थित मिले. यहां वर्ग नौंवी में 576 तथा दसवीं में 534 छात्र नामांकित हैं. अधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की हिदायत दी. तीन शौचालय में दो शौचालय सही तथा एक क्षतिग्रस्त पाया गया. तीन चापाकल में दो चालू थे.
छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी देख डीपीओ भड़क उठे. फटकार लगाते हुए इसे सही तरीके से भरने की हिदायत दी. वप्रयोगशाला मद के पांच लाख की राशि व पुस्तकालय के लिए विभाग से आये पांच लाख रुपये खर्च नहीं करने पर एचएम को कड़ी फटकार लगायी. साइकिल खरीद मद में सभी छात्रों की रसीद नहीं देख नाराजगी जताई. विद्यालय शिक्षा समिति जल्द गठित करने का निर्देश दिया. डीपीओ श्री प्रसाद ने नौंवी व दसवीं वर्ग में गणित अध्यापन का तरीका शिक्षकों को बताया. छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर लिखावा कर समझाया. परिसर में चल रही परियोजना की विद्यालय की भी जांच की. इसमें अनियमितता पाई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें