Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सनहपुर पंचायत के महिसारी पोखर में डूबने से 12 वर्षीय किशोर विकास कुमार की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर बाद किसी ने तालाब में किशोर का शव उपलाते देखा. यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग तालाब किनारे जमा हो गये. मृतक की पहचान गांव के ही दिनेश शाह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. विकास गांव के ही मध्य विद्यालय में वर्ग पांच का छात्र था. बताया जाता है कि विकास विद्यालय जाने के समय घर से निकला था. घर के लोग सोच रहे थे कि विद्यालय गया होगा, लेकिन दोपहर बाद तालाब में उसका शव देखा गया. शौच के क्रम में डूब जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतक दो भाई में बड़ा था. उसे दो छोटी-छोटी बहनें हैं. इधर पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही दिनेश साह की पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके करुण चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं दादी रामदुलारी देवी व अन्य परिजन भी बिलखते हुए मौके पर पहुंच गये. किशोर के डूबने से गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंसस इंद्रजीत भगत सहित कई प्रतिनिधि व गणमान्य वहां पहुंचे. मृतक के परिजनो को ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

