दरभंगा/समस्तीपुर : बुधवार को ठनका से तीन लोगों की मौत हाे गयी, पांच लोग झुलस गये. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सुघराइन गांव के हरेराम साह की पत्नी फुलपरी देवी (48) की मौत वज्रपात से हो गयी. वह मवेशी का चारा लाने खेत में गयी थी. वहीं उसके साथ घास काट रही अकली देवी गंभीर रूप से झुलस गयी.
बघमारा गांव में भैस चरा रहे फहीम यादव और दिलीप यादव भी वज्रपात से झुलस गये. घनश्यामपुर में कमला नदी के पश्चिमी तटबंध के कुमरौल बांध पर पाकड़ पेड़ के निकट वज्रपात से कुमरौल निवासी गंगा यादव (52) की मौत हो गयी.
दो गंभीर रूप से घायल हो गये. उसी गांव की रिजवाना परवीन व मो रफीक घायल हो गये. सभी मजदूर धान की रोपनी कर अपने घर लौट रहे थे. उधर, समस्तीपुर के बिथान थाने के जगमोहरा गांव में अनिल सिंह की पत्नी सुनीता देवी मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गयी थी. इसी बीच ठनका गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी.