7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

दरभंगा/समस्तीपुर : बुधवार को ठनका से तीन लोगों की मौत हाे गयी, पांच लोग झुलस गये. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सुघराइन गांव के हरेराम साह की पत्नी फुलपरी देवी (48) की मौत वज्रपात से हो गयी. वह मवेशी का चारा लाने खेत में गयी थी. वहीं उसके साथ घास काट रही अकली देवी गंभीर रूप से […]

दरभंगा/समस्तीपुर : बुधवार को ठनका से तीन लोगों की मौत हाे गयी, पांच लोग झुलस गये. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सुघराइन गांव के हरेराम साह की पत्नी फुलपरी देवी (48) की मौत वज्रपात से हो गयी. वह मवेशी का चारा लाने खेत में गयी थी. वहीं उसके साथ घास काट रही अकली देवी गंभीर रूप से झुलस गयी.

बघमारा गांव में भैस चरा रहे फहीम यादव और दिलीप यादव भी वज्रपात से झुलस गये. घनश्यामपुर में कमला नदी के पश्चिमी तटबंध के कुमरौल बांध पर पाकड़ पेड़ के निकट वज्रपात से कुमरौल निवासी गंगा यादव (52) की मौत हो गयी.

दो गंभीर रूप से घायल हो गये. उसी गांव की रिजवाना परवीन व मो रफीक घायल हो गये. सभी मजदूर धान की रोपनी कर अपने घर लौट रहे थे. उधर, समस्तीपुर के बिथान थाने के जगमोहरा गांव में अनिल सिंह की पत्नी सुनीता देवी मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गयी थी. इसी बीच ठनका गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें