दरभंगा : कोहरा का मौसम समाप्त हो जाने के बाद भी यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से बेजार हैं. लंबी दूरी की तमाम गाड़ियां घंटों लेट चल रही हैं. खासकर भाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर जानेवाली गाड़ियों की स्थिति बदतर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कौन सी ट्रेन कब रद्द घोषित हो जाये वह भी तय नहीं रहता. लिहाजा यात्री परेशान हैं. इन दिनों मिथिला क्षेत्र में लगन चरम पर है. बाहर रहनेवाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में चल रही है.
ऐसे में समस्या विकराल हो गयी है. यूं तो इंटरलॉकिंग कार्य खत्म हो गया है. फिर भी गाड़ियों के लेट होने की बात कही जा रही है, लेकिन इस क्षेत्र से चलनेवाली अधिकांश ट्रेनों के लिए यह कोई नई बात नहीं है. अधिकांश दिन गाड़ियां घंटों विलंब से परिचालित होती हैं. इसमें सोनपुर मंडल का भी बड़ा हाथ है. समस्तीपुर के बाद अपने डिविजन में इस इलाके की ट्रेनों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है. समस्या नजर के सामने होने के बावजूद सक्षम पदाधिकारी इस ओर तवज्जो नहीं देते. समस्या यात्रियों को झेलनी पड़ती है.