दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी के फतुलाहा गांव निवासी राजगीर चौपाल की 23 वर्षीया पत्नी तेतरी देवी की जहर से मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
बच्चा नहीं होने पर महिला ने जहर खाकर दे दी जान
दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी के फतुलाहा गांव निवासी राजगीर चौपाल की 23 वर्षीया पत्नी तेतरी देवी की जहर से मौत हो गयी. बेंता ओपी को दिए बयान में मृतका के पिता भुटाई चौपाल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व बेटी की शादी हुई थी. तेतरी बच्चा नहीं होने से निराश और […]
बेंता ओपी को दिए बयान में मृतका के पिता भुटाई चौपाल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व बेटी की शादी हुई थी. तेतरी बच्चा नहीं होने से निराश और चिड़चिड़ी हो गयी थी. बच्चा नहीं होने के कारण पिछले महीने तेतरी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
गत रात तेतरी ससुराल में खाना बनाकर सोने चली गयी. अहले सुबह करीब तीन बजे उसे उल्टी होने लगी. पति राजगीर ने पूछा तो तेतरी ने बताया कि कीटनाशक खा ली है. इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. सुबह साढ़े चार बजे उसने दम तोड़ दिया. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement