दरभंगा : डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें डीएम ने प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को गांव स्तर पर बन रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों के सूची की अद्यतन जानकारी प्रतिदिन देने का निर्देश दिया. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों की सूची गांववार कम्प्यूटराईज्ड फॉर्म में खाता नम्बर के साथ सर्वेक्षण दल के माध्यम से जल्द से जल्द बनवाने को कहा. दरभंगा क्लब में भी आज से फूड पैकेट तैयार करने का काम शुरू कर दिये जाने की जानकारी डीडीसी ने दी. नेहरू स्टेडियम, इण्डोर स्टेडियम, कमला नेहरू पुस्तकालय एवं बेनीपुर में फूड पैकेट तैयार करवाने का काम किया जा रहा है. डीएम ने प्रतिदिन 20 हजार फूड पैकेट तैयार करवाने का निर्देश दिया.
Advertisement
20 हजार फूड पैकेट प्रतिदिन तैयार करने का डीएम ने दिया निर्देश
दरभंगा : डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें डीएम ने प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को गांव स्तर पर बन रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों के सूची की अद्यतन जानकारी प्रतिदिन देने का निर्देश दिया. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों […]
स्वच्छ पेयजल को ले फैलायी जाएगी जागरूकता
पानी को स्वच्छ कर पीने हेतु आवश्यक जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा. क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों एवं पथों की मरम्मति की स्थिति की जानकारी कार्यपालक अभियंता से ली गई. डीएम ने मरम्मति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कम्यूनिटी किचेन आवश्यकतानुसार चलाते रहने को कहा. बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, अपर समाहर्त्ता सुमन कुमार, एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्त्ता रमेश चन्द्र चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व अन्य जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement