21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस लिखे टाटा सफारी से शराब बरामद

दरभंगा : विवि थाना पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में छापेमारी कर प्रेस लिखे टाटा सफारी गाड़ी से 350 बोतल नेपाली शराब बरामद की है. इस संबंध में विवि थाने में पुलिस के बयान पर गाड़ी मालिक, चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विवि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय […]

दरभंगा : विवि थाना पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में छापेमारी कर प्रेस लिखे टाटा सफारी गाड़ी से 350 बोतल नेपाली शराब बरामद की है. इस संबंध में विवि थाने में पुलिस के बयान पर गाड़ी मालिक, चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विवि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में छापेमारी की. छापेमारी में सड़क किनारे टाटा सफारी गाड़ी (सीजी17डी- 1317 की डिक्की में तीन बोरे में रखी नेपाली शराब की 350 बोतलें की गयीं.

हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के आगे वाले शीशा पर प्रेस पीडी न्यूज इंडिया डॉट कॉम व पीछे भ्रष्टाचार का समाधान लिखा हुआ है. गाड़ी को ढंक कर सड़क किनारे खड़ा करके रखा गया था. गाड़ी में ऑनर बुक मिला है,

जिसपर मालिक का नाम अजय जैन व पता छत्तीसगढ़ के रायपुर शांतिनगर लिखा हुआ है. गाड़ी से नेपाल के धनुषा जिले के जटही लगमा छोटी भंसार का परची बरामद किया गया है. बता दें कि पिछले सप्ताह भी विवि थाना क्षेत्र चूनाभठ्ठी मुहल्ले से पोखरा के किनारे छह सौ बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी थी. इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. कयास लगाया जा रहा है
कि उक्त शराब भी इसी कारोबारी का रहा होगा. इधर, नगर थाना पुलिस सोमवार को अलुआ गद्दी गुदरी बाजार में दो किराना दुकान में छापेमारी की. छापेमारी में हंड्रेड पाइपर, ब्लेंडर प्राइड व रॉयल स्टैग शराब बरामद होने के बाद सदर सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में चंदन कुमार का किराना दुकान व प्रमोद कुमार गुप्ता के गोदाम को सील कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार चंदन कुमार और दूसरे दुकानदार प्रमोद गुप्ता के स्टाफ करण कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चंदन कुमार के अलावा मकान मालिक मनोज खट्टिक, दुकानदार प्रमोद गुप्ता व उसके स्टाफ करण कुमार ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
लक्ष्मीसागर मोहल्ले में सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी
दरभंगा गुदरी में शराब बेचने के आरोप में किराना दुकान व गोदाम सील
दुकानदार व कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें