दरभंगा : उफनाती बागमती नदी की बाढ़ से नगर निगम क्षेत्र के नाला व सड़क को छत-विछत कर संसाधनों एवं संरचनाओं की सूरत बिगाड़ दी है. इससे तीन करोड़ से अधिक राशि की क्षति पहुंची है.
Advertisement
बाढ़ से नाला-सड़क को तीन करोड़ का नुकसान
दरभंगा : उफनाती बागमती नदी की बाढ़ से नगर निगम क्षेत्र के नाला व सड़क को छत-विछत कर संसाधनों एवं संरचनाओं की सूरत बिगाड़ दी है. इससे तीन करोड़ से अधिक राशि की क्षति पहुंची है. बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने आयी बाढ़ से नगर निगम […]
बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने आयी बाढ़ से नगर निगम के संशाधनों व संरचनाओं की हुई क्षति के आकलन कर प्रतिवेदन देने के लिये नगर निगम को पत्र भेज निर्देश दिया था. इस आलोक में नगर निगम ने बाढ़ से तीन करोड़, छह लाख, पांच हजार, 436 रूपये क्षति का आकलन कर विभाग को प्रतिवेदन भेजा है. भेजे गये प्रतिवेदन में कुल 22 वार्डो में बाढ़ से सड़क व नाला को पहुंचे नुकसान को दुरूस्त कराने को लेकर कर विभाग को सूचना दी है.
आकलन किये गये वार्डो में वार्ड एक, दो, तीन, चार, छह, सात, आठ, नौ, 10, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31, 32, 38, 39 व 40 शामिल हैं. इन वार्डो में पीसीसी सड़क, खंरजा सड़क, आरसीसी ड्रेन, ईंट निर्मित ड्रेन आदि के बेस, फ्लैंक में बाढ़ के पानी से नुकसान की बात बतायी जा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement