सदर : धोई महाराजी टोल निवासी 52 वर्षीय रामाशीष यादव की सोमवार को बज्रपात से मौत हो गयी. रामाशीष शौच के लिये घर से निकला था. इसी दौरान बज्रपात का शिकार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच ले गयी. देर शाम अंत्यपरीक्षण के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया.
Advertisement
ठनका से दो की मौत, दीवार ढही, कार क्षतिग्रस्त
सदर : धोई महाराजी टोल निवासी 52 वर्षीय रामाशीष यादव की सोमवार को बज्रपात से मौत हो गयी. रामाशीष शौच के लिये घर से निकला था. इसी दौरान बज्रपात का शिकार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच ले गयी. देर शाम अंत्यपरीक्षण के बाद लाश […]
तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के सोनपुर गांव निवासी शिव शंकर पासवान की पत्नी प्रयागी देवी (47) की मौत बज्रपात से हो गयी. प्रयागी बारिश के बीच घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. इसी बीच वह ठनका के चपेट में आ गयी. वार्ड सदस्य प्रमोद पासवान ने बताया कि प्रयागी सुबह में शौच के लिए घर से निकली थी. तभी बिजली चमकने के साथ जोर की आवाज हुई. महिला जमीन पर गिर गयी. लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी. बीडीओ तथा सीओ को इसकी सूचना ग्रामीणों ने दे दी है.
दरभंगा . लहेरियासराय में लाइट हाउस सिनेमा के निकट सोमवार की सुबह ठनका गिरने से कई लोग बाल बाल बच गए. हालांकि एक पुरानी दीवार गिर गयी. इस कारण वहां लगी अपीलिए लोक प्राधिकार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. ठनका गिरने से दीवाल पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. ईंट का टुकड़ा गली से लेकर लहरियासराय- दरभंगा मुख्य सड़क पर बिखर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement