9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का हुआ खुलासा, चार नाबालिग संग पांच गिरफ्तार

लूट का मोबाइल, सिम व मेमोरी कार्ड बरामद दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के समीप 24 जून की देर रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर निवासी संजीत कुमार चौधरी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद‍्भेदन कर लिया है. एसएसपी सत्य वीर सिंह ने बताया कि इस मामले में […]

लूट का मोबाइल, सिम व मेमोरी कार्ड बरामद

दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के समीप 24 जून की देर रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर निवासी संजीत कुमार चौधरी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद‍्भेदन कर लिया है. एसएसपी सत्य वीर सिंह ने बताया कि इस मामले में चार नाबालिग सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गयी तीन मोबाइल, जीओ का सिम, मेमोरी कार्ड के अलावा अपराध की घटना में प्रयोग की गयी बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल व पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. अपराधियों के पास से गांजा का पुड़िया व चीलम भी बरामद किया गया है.
एसएसपी ने बताया कि आजमनगर निवासी राजकिशोर चौधरी के पुत्र संजीत कुमार चौधरी 24 तारीख की देर रात पूर्णियां से घर लौट रहे थे. बस से दिल्ली मोड़ के पास वे उतरे. रात करीब डेढ़ बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल, जीओ का सिम व 17 हजार रूपया नकद लूटकर फरार हो गया. इस संबंध में संजीत के आवेदन पर सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसपी ने बताया कि कांड के उद‍्भेदन को लेकर एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह, हायाघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज, तकनीकी सेल के प्रभारी महादेव कामत शामिल थे. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फेकला ओपी क्षेत्र के सिनुआर निवासी संजीव कुमार झा के पुत्र आदर्श कुमार उर्फ माखन झा के अलावा अपराध में शामिल चार अन्य नाबालिग शामिल है.
मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी : दरभंगा . बहेड़ी थाना के उज्जैना गांव निवासी सोमन राय व उसके 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार को जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट कर बूरी तरह घायल कर दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार को रात पिता- पुत्र अपने छत पर सोये हुए थे.
रात के करीब नौ बजे पड़ोसियों ने छत पर अचानक ईंट एवं रोड़ो की बरसात शुरू कर दी. इसमें पिता- पुत्र घायल हो गए. घटना में राजेश की दायीं आंख बूरी तरह चोटिल हो गयी. डीएमसीएच में ईलाज के दौरान मंगलवार को बेंता ओपी को दिये बयान में राजेश ने पड़ोसी रामसागर राय उसके तीनों पुत्र उदय कुमार, आनंद कुमार व रोहित कुमार आदि पर गाली- गलौज के बाद बम एवं ईट रोड़ा मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. चिकित्सकों ने गंभीर स्थति को देखते हुए राजेश को आईजीएमएस रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें