30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई सत्र में नामांकन के लिए मिली हरी झंडी

लनामिवि. वेतन विसंगति दूर करने को कमेटी गठित दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधीन सत्र जुलाई 2017 में नामांकन लिये जाने का निर्णय गुरुवार को वीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में लिया गया. बीएड दूरस्थ मोड सत्र 2015-17 की द्वितीय एवं 2016-18 […]

लनामिवि. वेतन विसंगति दूर करने को कमेटी गठित

दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधीन सत्र जुलाई 2017 में नामांकन लिये जाने का निर्णय गुरुवार को वीसी प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में लिया गया. बीएड दूरस्थ मोड सत्र 2015-17 की द्वितीय एवं 2016-18 की प्रथम कार्यशाला के आयोजन पर होने वाला व्यय की स्वीकृति एडवाइजरी ने दे दी है. वहीं इसमें आयोजन की तिथि निर्धारण के लिए निदेशक को अधिकृत किया गया है.
निदेशालय के आठ कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रोवीसी डॉ जयगोपाल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया. वहीं बॉयलॉज संशोधन के लिए भी कमिटी गठित की जायेगी. प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए निदेशालय की सहायक प्राध्यापिका निधी तारा का अवैतनिक स्वैच्छिक अवकाश स्वीकृत किया गया. नियमित मोड की बीएड शिक्षिका अंकिता के 22 दिनों के लंबित वेतन भुगतान के लिए कुलसचिव को अधिकृत किया गया. वर्ष में तीन बार तीन-तीन माह के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर डाटा ऑपरेटर से कार्य लिये जाने पर सहमति बनी.
कार्यशाला आयोजन पर व्यय को स्वीकृति : निदेशालय की एक बोलेरो गाड़ी प्रोवीसी के उपयोग के लिए स्थानांतरित किये जाने तथा एक बोलेरो की मरम्मति के लिए 20 हजार का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. डेक एवं एनसीटीइ आदेश के आलोक में लगाये गये विडियो कान्फ्रेंस के लिए अग्रिम के रूप में दिया गया 10 लाख की घटनोत्तर स्वीकृति एवं शेष सात लाख 45 हजार एक सौ रूपया भुगतान किये जाने के प्रस्ताव पर कॉलेज से रिपोर्ट मंगवाने के बाद विचार किये जाने का निर्णय लिया गया. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के गाड़ी शेड, मुख्य द्वार पर ग्रिल एवं पिछले भाग में बाउंड्री निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए
इंजीनियर से एस्टीमेट तैयार कराने का निर्णय लिया गया. केएस कॉलेज अध्ययन के कर्मियों का भुगतान डेब द्वारा निर्धारित मानक को पूरा करने वाले को दिये जाने का निर्णय लिया गया. निदेशालय के एडवाइजरी का पुनर्गठन डेब के रेगूलेशन के अनुसार किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में एफए मो अमानुल हक, कुलसचिव डॉ मुश्तफा कमाल अंसारी, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामनाथ सिंह, निदेशक डॉ एएनकार गुप्ता एवं उपनिदेशक डॉ विजय कुमार के अलावा बतौर आमंत्रित सदस्य प्रधानाचार्य डॉ सरदार अरविंद
सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें