विश्व योग दिवस . जिलेभर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ट्रेन में भी लोगों ने किया योगाभ्यास
Advertisement
सड़क से लेकर सफर तक योग दिवस का उत्साह
विश्व योग दिवस . जिलेभर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ट्रेन में भी लोगों ने किया योगाभ्यास दरभंगा : भारत की पौराणिक योग परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली स्वीकार्यता से उत्साहित शहरवासियों ने उल्लास के वातावरण में योग दिवस मनाया. इसे लेकर उत्साह का आलम यह था कि सड़क से लेकर सफर तक […]
दरभंगा : भारत की पौराणिक योग परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली स्वीकार्यता से उत्साहित शहरवासियों ने उल्लास के वातावरण में योग दिवस मनाया. इसे लेकर उत्साह का आलम यह था कि सड़क से लेकर सफर तक में लोगों ने योग का साथ नहीं छोड़ा.
यात्रा के दौरान भी ट्रेन में योगाभ्यास कर अं तरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ खुद को समवेत किया. बुधवार को योग दिवस को लेकर लोगों का उत्साह छलकता नजर आया. जिला भाजपा की ओर से कर्पूरी चौक स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज मैदान में मुख्य कार्यक्रम हुआ. सुबह पांच बजे से आरंभ यह कार्यक्रम दो घंटे तक चला. उद्घाटन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, प्रदेश मंत्री अर्जुन सहनी, जिलाध्यक्ष् हरि सहनी के साथ राम उदित दास मौनी बाबा ने संयुक्त रूप से किया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सभी उम्र के लोग इस शिविर में शरीक हुए.
भारतीय परंपरा का अमूल्य उपहार : मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. योग भी मनुष्य को दीर्घजीवन प्रदान करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे स्वीकार किया. यह भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है. प्रदेश मंत्री श्री सहनी ने कहा कि यह आत्मा व शरीर की एकता का प्रतीक है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जीवन के लिए संजीवनी की तरह है.
कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी जहां मन को शांत करता है, वहीं वक्रासन सरीखे योग से बीमारियां दूर होती है. मौनी बाबा ने कहा कि स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुंचने का यह साधन है. मौके पर पार्टी के मंडल स्तर पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर योग शिक्षक मुनींद्र सिंह, आदित्य कुमार के अलावा विवेकानंद पासवान, संजीव साह, संजय महतो, ज्योतिकृष्ण झा लवली, अशोक नायक, अमलेश कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता आदि प्रमुख थे.
अल्पसंख्यक मोरचा ने मनाया योग दिवस : दूसरी ओर बहादुरपुर पूर्वी मंडल की ओर से उघरा चौक स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में अमरनाथ झा ने योगाभ्यास कराया. मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार झा, उपाध्यक्ष विमल झा, जितेंद्र लाल देवी, वीरू पासवान, नागेंद्र सिंह, अरूण कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, इंद्रकांत ठाकुर, छेदी दास, पिंटू झा आदि प्रमुख थे. वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तनवीरूल हसन तनवीर के नेतृत्व में रामबाग दुर्गा मंदिर राजकिला में योग शिविर लगाया गया.
आरपीएफ-जीआरपी ने भी किया योगाभ्यास : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दरभंगा जंकशन पर आरपीएफ तथा जीआरपी ने भी योग का अभ्यास किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा, जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने निर्धारित समय पर योगाभ्यास कर खुद को इसमें शामिल किया. वहीं वायुसेना के विंग कमांडर सह स्टेशन कमांडेंट अभय कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया.
चलती ट्रेन में यात्रियों को कराया योगाभ्यास : विश्व योग दिवस पर स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउण्डेशन के स्वयंसेवकों ने अनूठी पहल की. संस्था के द्वारा चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच योग का प्रशिक्षण दिया गया.
योग प्रशिक्षक डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने अहले सुबह जंकशन से गुजरने वाली कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर में फाउण्डेशन के स्वयंसेवकों सहित चढ़कर योग का अभ्यास कराया. इस क्रम में जयनगर से पटना जा रहे उमेश भगत, योगेश कुमार, दरभंगा से बरौनी जा रही अलका कुमारी, रचना कुमारी, सोनू सिंह, समस्तीपुर जा रहे राम अशीष यादव, मिहिर कुमार आदि ने इस पहल की सराहना की और बताया कि योग से मानव को लाभ ही लाभ प्राप्त होता है. मौके पर फाउण्डेशन के राजकुमार गणेशन, अनिल सिंह, अविनाश कुमार झा, गोलू कुमार, रजनीश कुमार, राकेश रंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement