10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में शौच करने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली, 24 घंटे के अंदर बराढ़ी गांव में यह दूसरी घटना

Bihar News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गयी. जख्मी युवक बराढ़ी गांव के रहने वाले विजय ठाकुर का पुत्र प्रिंस ठाकुर बताया जाता है.

बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र का बराढ़ी गांव शुक्रवार की रात गोलियों की गूंज से दहल उठा. शौच कर घर वापस लौट रहे एक युवक को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे पहले रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बाद में बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गयी. जख्मी युवक बराढ़ी गांव के रहने वाले विजय ठाकुर का पुत्र प्रिंस ठाकुर बताया जाता है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे प्रिंस उर्फ छोटक ठाकुर गांव के नहर के किनारे शौच करने गये था. शौच करने के बाद वह वापसी अपने घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. जहां सभी ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में उस अपराधियों ने गोली मार दी.

गोली युवक के पैर में लगी है. किसी तरह जख्मी ने इसकी सूचना अपने घरवालों को दिया. सूचना मिलते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे घर लेते आये. इसी बीच इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाना की पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वही बक्सर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Also Read: पिकनिक मना कर बोलेरो से लौट रहे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, दो सौ मीटर तक बोलेरो सवार को घसीटते रहा ट्रक

घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. डुमरांव एसडीपीओ श्री राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला कुछ संदेहास्पद लग रहा है. जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब प्रिंस को गोली लगी तो सब आसपास थे. केवल गोली की आवाज सुनाई दी. लेकिन किसी की आवाज सुनाई नहीं दी.

बाद में पता चला कि प्रिंस को गोली लगी है. जबकि कुछ दूरी पर उसका बड़ा भाई फोन पर किसी से बात कर रहा है. अगर कोई भी गोली मरता तो वह भागता. लेकिन गोली के चलने के बाद कोई भागते नजर नहीं आया. वही सूत्रों की माने तो प्रिंस को अपने ही हथियार से गोली लगी है. अगर गोली लगती तो जख्मी चिल्लता. जख्मी पुलिस से बहुत कुछ छिपा रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर बराढ़ी गांव में यह दूसरी आपराधिक वारदात है. इसके पहले गुरुवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें