10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में स्मैक के लिए छात्र का अपहरण कर किया टॉर्चर, मांगी 20 हजार रुपये की फिरौती, एक गिरफ्तार

नाथनगर में अपराधियों ने नशे के लिए पैसे घटने पर एक छात्र का अपहरण कर लिया और 20 हजार रुपये की फिरौती की मांग की. अपराधियों ने छात्र को एक तबेले में बंधक बना कर रखा था जो कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है.

भागलपुर के नाथनगर में स्मैक पीने के लिए जब पैसे घटे तो स्मैकर गैंग ने दिनदहाड़े नाथनगर के एक छात्र का अपहरण कर लिया. नाथनगर के भुआलपुर का निवासी आदित्य रंजन टीएनबी कालेज में पढ़ता है, जिसे अपराधियों ने गुरुवार को दिन 11 बजे के आसपास नाथनगर रेलवे स्टेशन से उठा लिया. दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने किडनैपिंग की इस घटना को अंजाम दिया. हैरानी कि बात तो यह है कि बेखौफ बदमाशों ने आदित्य को नाथनगर थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित एस एस बालिका हाईस्कूल के आसपास एक तबेले में छिपाकर रखा था. किडनैपरों ने छात्र के मोबाइल से उसके परिजनों को खबर कराया और 20 हजार फिरौती मांगी. बेटे के अपहरण की सूचना पाकर छात्र के परिजन हड़बड़ा गये. घर मे सभी रोने धोने लगे. इसके बाद लड़के के पिता नाथनगर थाना पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस ने छात्र के मोबाइल का लोकेशन निकाला और उसके आधार पर पुलिस ने एस एस बालिका स्कूल के पास छापेमारी की. हालांकि अपराधियों को इस बात की भनक लग गयी और वो भाग निकले. सिर्फ बदमाशों का सहयोगी लाइनर पकड़ा गया. पुलिस ने उसके आधार पर छात्र को भी बरामद कर लिया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. बताया जाता है कि अपराधियों की पहचान हो गई है. ये लोग पहले भी मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुके हैं.

प्लेटफार्म नंबर दो पर हथियार के साथ पहुंचे बदमाश

छात्र आदित्य को बरामद करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने लेकर आई. जहां उसने पुलिस को इस घटना के संबंध में कई बातें बताई. छात्र ने बताया की वो टीएनबी कालेज में पार्ट वन का छात्र है. वो ट्यूशन पढ़ने के लिए सुबह नाथनगर आया था. जहां से वो अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नाथनगर रेलवे स्टेशन गया था. वहां प्लेटफार्म नंबर दो पर वो खड़ा था तभी चार बदमाश हथियार से लैश होकर आये और उसे जबरदस्ती उठा लिया. बदमाशों ने उसके चेहरे को गमछे से धक दिया और उसे कौआकोली ले गए. जहां से गर्ल्स स्कूल के परिसर में तबेले में ले जाकर उसे बंधक बना कर रखा. छात्र ने बताया कि बदमाशों ने पहले भी उसका मोबाइल छिना था पर वो पुलिस और कानून के पचड़े में नहीं पड़ना चाहता था. उसने बताया कि उसके पिता प्रमोद मंडल गांव में ट्यूशन पढ़ाते हैं.

पैसे लाने में जितनी हो रही थी देरी , बदमाश नया ब्लेड लाकर छात्र का काट रहा था अंगुली

बदमाशों ने छात्र के साथ काफी क्रुरता दिखायी. छात्र से पहले उसके परिजनों को बीस हजार रुपये लेवी के लिए फोन कराया. फिर बदमाशों ने छात्र व उसकी मां से कहा कि पैसे लाने में जितनी लेट होगी उतनी उसकी अंगुली काटी जाएगी. बदमाशों ने जैसा कहा वैसा ही किया. अपराधियों ने नया ब्लेड मंगवाया. फिरौती लाने में जितनी देरी हो रही थी उतनी बार छात्र के उंगली पर वार किया जा रहा था. उसके दसों अंगुली के नाखून अपराधियों ने काट डाले जिससे छात्र लहूलुहान हो गया. उधर उसकी मां को जैसे ये बात पता चली कि उसके बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है वैसे ही मां पैसे का इंतजाम कर अपराधी के पास पहुंचने के लिए दर दर भटकने लगी. हालांकि इसी बीच पुलिस एक्टिव हुई और छात्र को बरामद कर लिया.

बदमाशों ने पुलिस की रेकी करने के लिए रखा था लाइनर, भनक लगते ही भाग निकला

गिरफ्तार नुरपुर निवासी शिवम कुमार ने पुलिस को बताया कि चार बदमाश छात्र को एस एस बालिका विद्यालय परिसर में किडनैप कर रखे हुए थे. उसे पुलिस की रेकी करने के लिए रखा गया था. जैसे ही कुछ लोग सादे लिवास में आसपास दिखे तो शिवम को शक हो गया. उसने पुलिस पुलिस चिल्लाना शुरू कर दिया. यह सुन अन्य बदमाश छात्र को छोड़ कर मौके से भाग निकले. शिवम स्कूल गेट के पास से धरा गया.

Also Read: बेगूसराय में घर के बाहर सो रहे राजद नेता की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

स्मैकरों का आतंक चरम पर, 100-200 के लिए घटना को दे रहे अंजाम

नाथनगर, मधुसुदनपुर के लोग नशेड़ियों से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इन दोनों थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों का आतंक चरम पर है. पुलिस इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है. आलम यह है कि 100-200 के लिए स्मैकर गैंग किसी भी हद से गुजर जाने को मजबूर हैं. इलाके में ये गैंग चोरी, छिनतई, लुट, गोलीबारी, हत्या, किडनैप जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे है. हाल में कई स्कूलों और निजी घरों में चोरी हुई. इस सब में नशेड़ियों का हाथ सामने आया. लोगों ने कहा कि इन्हें रोज रोज नशेबाजी करने के लिए पैसे की जरूरत है. पैसे घट जाने पर ये अपराध करने लगे है. भुआलपुर के छात्र का अपहरण भी इसी कारण से नशेड़ियों ने किया था. नशेड़ियों का सुबह शाम जगह जगह पर अड्डा लगा हुआ है. इसका कारोबार भी बड़े पैमाने पर इलाके में फैला हुआ है. इसे पुलिस ध्वस्त नहीं कर पा रही है.

नाथनगर से नमन कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel