22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली में फाइनेंस कर्मी से साढे 13 लाख रुपये की लूट, बैंक में रुपये जमा कराने जाने के दौरान हुई घटना

Bihar crime News: वैशाली में फाइनेंस कर्मी से साढे 13 लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गये. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सूचना पर पहुंची महुआ एसडीपीओ फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की.

वैशाली जिले के पातेपुर थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी से हथियार के बल पर 13.50 लाख रुपये लूट लिया. यह घटना तब घटी जब फाइनेंसकर्मी थाना से दो सो मीटर दूर अपने कार्यालय से रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे पातेपुर बाजार स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से कंपनी के कैशियर पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भलुवइयां गांव निवासी शंभु साह का पुत्र पप्पू कुमार गुप्ता गुरुवार एवं शुक्रवार के कलेक्शन का 13.50 लाख रुपया पातेपुर बाजार स्थिर सेंट्रल बैंक में जमा कराने सहयोगी संजीव कुमार के साथ बाइक से निकला.

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बताया जाता है कि कार्यालय का एक कर्मी मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बलरा किशुन गांव निवासी विंदेश्वर दास का पुत्र मनोहर कुमार भी पीछे से बाइक से निकला था. जैसे ही पप्पू अपने सहयोगी के साथ पातेपुर-बहुआरा मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, वहां पहले से खड़े तीन अपराधियों ने रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट कर भाग निकले. इसकी सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पहुंचे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सूचना पर पहुंची महुआ एसडीपीओ फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की.

Also Read: सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने 2 घंटे तक जाम रखा चैनपुर का आंबेडकर चौक
क्या कहते हैं अधिकारी

महुआ के एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहा कि पातेपुर बाजार में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 13.50 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया है. अपराधियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस कई बिंदुओं पर इस मामले में जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel