22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने 2 घंटे तक जाम रखा चैनपुर का आंबेडकर चौक

Bihar Crime News: हत्या के बाद चैनपुर का आंबेडकर चौक लगभग दो घंटे तक जाम रहा. इस दौरान जिला मुख्यालय व रघुनाथपुर के अलावा छपरा जाने वाले मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी इंचार्ज दलबल के साथ आंबेडकर चौक पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया.

सीवान जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से महज तीन सौ मीटर दूर खुजुआ के बांध पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने कॉलेज के ही छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चैनपुर निवासी खुर्शीद अहमद का बेटा सलमान खुर्शीद उर्फ सन्नी (22) था. वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का छात्र था. हत्या के बाद चैनपुर का आंबेडकर चौक लगभग दो घंटे तक जाम रहा. इस दौरान जिला मुख्यालय व रघुनाथपुर के अलावा छपरा जाने वाले मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी इंचार्ज दलबल के साथ आंबेडकर चौक पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आक्रोशित लोग पहले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि अपराधियों के अंदर से प्रशासन का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है.

घटना के बाद कॉलेज में भी दहशत व्याप्त

सीवान जिले में लगातार घटनाएं हो रही हैं व प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. बाद में सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव व एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार भी दलबल के साथ वहां पहुंचे व लोगों को आश्वासन दिया कि घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा. उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया व मार्ग पर यातायात बहाल हुआ. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया.

बाइक पर साथ बैठे शिक्षक सदमे में

नजदीक से सलमान खुर्शीद की मौत को देखने वाले उसके कॉलेज में ही निजी तौर पर पढ़ाने वाले शिक्षक शाहिद इकबाल घटना के बाद से सदमे में हैं. वह चाहकर भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. उनकी स्थिति देखकर उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है. परिजनों ने बताया कि सलमान खुर्शीद शिक्षक के साथ ही कॉलेज बाइक से आता-जाता था. फिलहाल घटना के कारणों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है. परिजन भी घटना के बाद से सकते में हैं. ऐसे में उन्हें यह नहीं सूझ रहा कि अब आगे क्या होगा. फिलहाल क्षेत्र के लोगों की नजर पुलिस के अनुसंधान पर ही टिकी है.

परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन

सलमान खुर्शीद की गोली मारकर हुई हत्या की खबर ने परिजनों को बड़ा गम दिया है. मां हसीना खातून व अन्य परिवार के लोगों के मातम को देखकर लोगों की भी आंखें नम हो जा रही हैं. हालांकि आसपास के लोग व सगे-संबंधी भी घर पहुंच परिजनों को दिलासा दे रहे हैं. बावजूद परिजनों का मातम मनाना कम नहीं हो रहा है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. छोटा भाई मो सुहैल की चैनपुर बाजार में ही मोबाइल की दुकान है.

Also Read: Bihar News: सीवान कलेक्ट्रेट से राजस्व कर्मी एक लाख घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ले गयी पटना
कॉलेज में भी दहशत की स्थिति

सलमान खुर्शीद की हुई हत्या के बाद उसके कॉलेज के छात्र भी दहशत में हैं. कॉलेज में जिले के अलावा सारण, मोतिहारी, किशनगंज समेत कई जगहों के छात्र पढ़ाई करते हैं. ऐसे में उन छात्रों ने चैनपुर बाजार में ही किराये का मकान लिया है. वे छात्र भी उसी रास्ते से आते-जाते हैं. घटना के बाद वैसे छात्रों में दहशत की स्थिति है.

घटनास्थल से खोखा बरामद

बताया गया कि छात्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर करीब एक घंटा जांच-पड़ताल की. सूत्रों के माने तो पुलिस ने पिस्टल में लगने वाली गोली के कुछ खोखे को बरामद की है.

साथ रहे शिक्षक से मिल सकता है सुराग

बताया गाया कि छात्र के साथ बाइक पर सवार शिक्षक घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भागे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के साथ मौजूद शिक्षक शाहिद एकबाल अभी सदमे में हैं. उनका इलाज सीवान में चल रहा है. पुलिस का मानना है कि उनसे पूछताछ के बाद अहम सुराग हाथ लग सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel