अपराधियों ने मिसो कुरियर के कर्मी को गोली मार दी. इस दौरान बदमाशों ने उसके पास से बाइक की चाबी, मोबाइल, पर्स व कोरियर का बैग छीनकर भाग गये. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कलना गांव के निकट घटना को अंजाम दिया. जख्मी कर्मी की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी स्व. रवींद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में हुई. गंभीर स्थिति में उसे सीएचसी बिरौल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी सीएचसी पहुंचे. उन्होंने जख्मी से पूछताछ की. वहीं, थानाध्यक्ष से घटना की विस्तृत जानकारी लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुशेश्वरस्थान व बिरौल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया.
अपराधियों ने लूटपाट की नियत से घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि कृष्णा बाइक से डिलीवरी देने फकीरना गांव जा रहा था. इसी दौरान कलना गांव से महज सौ फीट दूर कलना-फकरीना सड़क के पुलिया के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर रोक लिया. पिस्टल के दम पर लूटने की कोशिश की. इस दौराव वे रुपये मांगने लगे. नकदी नहीं देने व गरीब होने की बात कहने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. संयोग अच्छा रहा कि दोनों गोली कृष्णा के दोनों जांघ में लगी. गोली जांघ में लगकर आर-पार होकर बाहर निकल गयी. इसके बाद कृष्णा बेहोश होकर गिर पड़ा. होश आने पर कृष्णा ने बताया कि जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने बाइक की चाबी, मोबाइल, पर्श व कोरियर का बैग लेकर भाग गये. कितने रुपये थे, यह बताने की स्थिति में वह नहीं है. घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी युवक को पुलिस गाड़ी से सीएचसी बिरौल में भर्त्ती कराया. वहीं, चिकित्सक डॉ संगीत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.
दिन में हुई गोलबारी व लूट की घटना से लोग भय का माहौल है. कलना निवासी राजेंद्र यादव, कमलेश यादव, फकीरना के सीताराम राय सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जबसे ज्ञान हुआ है, तब से आज तक गोलीबारी, छिनतई इस इलाके में नहीं हुई थी. अपराधियों का दुस्साहस है कि गांव के सटे पुले के निकट गोलीबारी कर लूटपाट की. अनुमंडल मुख्यालय से महज चार किमी की दूरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आसपास के गांव के लोगों में भय का माहौल बनाया है.