Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा से भाया सीतामढ़ी-अयोध्या होते हुए दिल्ली तक के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की सांसद गोपालजी ठाकुर ने मांग उठायी है. रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष सीएम रमेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कमेटी की बैठक में सांसद ने इस ट्रेन की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि मिथिला की ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्थलों को चिह्नित करते हुए मिथिला सर्किट बना रेलवे के क्षेत्र में नया कॉरिडोर बनाने की पहल जरूरी है. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से पिछले दिनों सीतामढ़ी से अयोध्या होकर नई दिल्ली के लिए बंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का आग्रह किया था. इसका विस्तार दरभंगा तक करने से मिथिला के इस क्षेत्र के लोगों का भी सीधा जुड़ाव हो जायेगा. यह कॉरीडेार जानकी कॉरीडोर के नाम से भी जाना जायेगा. बैठक के दौरान सांसद ने मिथिला क्षेत्र की लंबित परियोजनाओं एवं औद्योगिक विकास के नजरिए से जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

