Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत एनडीए के प्रति जनता का विश्वास, सरकार के विकास एवं कार्य संस्कृति की जीत है. यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. राजग के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ही पंचायत अध्यक्षों का पाग-चादर एवं माला से अभिनंदन के बाद संबोधन में मन्ना ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने में गठबंधन के कार्यकर्ता नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग करें. इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई उर्जा एवं संकल्पों के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत का मंत्र केवल आर्थिक मजबूती का प्रतीक नहीं, अपितु नये भारत का स्वाभिमान, नवाचार एवं स्थानीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग का आधार है. उन्होंने घर-घर अभियान को पहुंचाकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक रवि शंकर ने कहा कि संघ के सौ वर्ष पूर्ण होना केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा, संगठन शक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों एवं सामाजिक समरसता को व्यापक रूप से फैलाने का संकल्प है. उन्होंने गृह संपर्क अभियान में समवेत रूप से जुटने की अपील की. मौके पर बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार विकास एवं सुशासन की नीति पर चल रही है. वहीं ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल ने कहा कि जनता जिस भरोसे के साथ यह अवसर दिया है, उसपर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास होगा. केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने अपने विधानसभा को मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही. हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद ने बाढ़ नियंत्रण, कृषि सहायता, युवाओं को रोजगार व सड़क संपर्क को बेहतर बनाने को लक्ष्य बताया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन संतोष पोद्दार ने किया. समारोह में भाजपा के जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, बद्री पूर्वे, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, संगीता साह, श्रवण कुमार मिश्र, विकास चौधरी, सुनील चौधरी, मीरा मेहता, राहुल पासवान, बालेंदु झा, रानी झा, पिंकी देवी, मुकुंद चौधरी, विनोद सिंह, प्रेम कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

