11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लोगों की समस्या के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं: अशोक

Darbhanga News:शुक्रवार को थाना परिसर में सिटी एसपी अशोक चौधरी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: कमतौल. पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूती प्रदान करने के लिए शुक्रवार को थाना परिसर में सिटी एसपी अशोक चौधरी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गयी. सिटी एसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण का निर्देश दिया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत बनाने और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जन सुनवाई में अधिकांश जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए. सिटी एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों को समयबद्ध समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि दरभंगा पुलिस आम जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों को सीधे वरिष्ठ स्तर पर अपनी बात रखने का अवसर देना और उनकी समस्याओं का सही समाधान सुनिश्चित करना है. जनसुनवाई में आए लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताते हुए पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. मौके पर सदर- टू एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि सुभाष प्रसाद, पुअनि जयप्रकाश साह, पुअनि अभिलाषा कुमारी, सअनि मनीष कुमार, पीटीसी लालजी, ग्रामीण इंद्रकांत चौधरी, अशोक मिश्रा, तनवीर अनवर, महताब आलम, पंसस ललन पासवान, मो. गौस, संजीव कुमार ठाकुर सहित गणमान्य लोग लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel