7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश कुमार ने जमुई के सूखाग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा, अलीगंज प्रखंड के लोगों ने की कई मांगे

सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से शेखपुरा, जमुई तथा लखीसराय जिले के कई प्रखंडों में जाकर किसानों से खेतों में मिलकर सुखाड़ की स्थिती का जायजा लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने उपस्थित किसानों से इस समस्या का स्थायी समाधान के बारे में राय शुमार किया.

जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जिले के अलीगंज प्रखंड पहुंचकर सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया. सीएम कुमार सड़क मार्ग से शेखपुरा, जमुई तथा लखीसराय जिले के कई प्रखंडों में जाकर किसानों से खेतों में मिलकर सुखाड़ की स्थिती का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को शेखपुरा से सड़क मार्ग होते हुए सिकन्दरा के रास्ते अलीगंज प्रखंड के आढ़ा गांव पहुंचकर खेतों में जाकर सुखाड़ की सिथति की जायजा लिया.

सीएम से लोगों ने की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित किसानों से इस समस्या का स्थायी समाधान के बारे में राय शुमार किया. कई किसानों ने स्टेट ट्यूबबेल की व्यवस्था कराने की बात की. इस दौरान लोगों ने सीएम श्री कुमार से नदी जोड़ योजनान्तर्गत सकरी-नाटी नदी को जोड़ने की मांग की. लोगों ने कहा कि इस परियोजना से जमुई , नवादा, नालंदा, शेखपुरा लखीसराय जिले के 67000 एकड़ जमीन सिंचित हो जाएगा. कुछ हद तक इस क्षेत्र से सूखे की समस्या समाप्त हो जाएगी. सकरी नदी पर बांध बनाकर लगभग 20-25 किलोमीटर खुदाई कर कौआकोल के तारोकोल चेकडेम में मिलना है.

कई अधिकारी रहे मौजूद 

नाटी नदी पर कदहर के समीप बने बियर से कौरहारी सिचाई परियोजना संचलित होती है. वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि आज तक हमको इस योजना के बारे में जानकारी नही थी. यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से इस योजना पर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस सूखे की सिथति से निपटने के लिए सभी के सहयोग एवम धैर्य पूर्वक काम करने का अनुरोध किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें